नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को 73 साल की हो गईं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं से रेप की बढ़ती घटनाओं से आहत होकर वे इस साल अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं.





कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज 73 साल की हो गईं. सोनिया के 73वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि "सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं."


सोनिया के जन्मदिन पर उनके घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा, 'सोनिया गांधी जी को 73वें जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं. आपका देश के लिए त्याग, दृढ़ प्रतिबद्धता, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम हमेशा हमें प्रेरणा देता है. ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करती हूं"


कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "सोनिया गांधी हमारी शक्ति और हमारी बड़ी नेता हैं. उस शख्स को जन्मदिन की मुबारकबाद जिसने महिलाओं की शक्ति, हमारे देश की संस्कृति और देश के लोगों की क्षमता को खुद में समाहित किया है."





इनके अलावा द्रमुक नेता एम के स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कई अन्य नेताओं ने भी सोनिया को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही इन्होंने सोनिया की लंबी उम्र की प्रार्थना भी की.


वहीं देशभर में बढ़ रहीं रेप की घटनाओं से आहत होकर सोनिया गांधी इस साल अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं. उनका कहना है कि "देश में रेप की बढ़ती घटनाओं से मैं दुखी हूं और इसी कारण इस साल मैंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है."


ये भी पढ़ें


राज्यसभा में उठा दिल्ली अग्निकांड का मामला, सांसदों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि


Explained: क्यों हो रहा है नागरिकता संशोधन बिल का विरोध, जानिए बड़ी वजहें