एक्सप्लोरर
Advertisement
मोदी कैबिनेट: 21 लोगों ने पहली बार ली मंत्री पद की शपथ, 36 को मिली फिर से कमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नई कैबिनेट के साथियों के साथ गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस बार कुल 21 ऐसे मंत्री हैं जो पहली बार इस पद पर आए हैं. वहीं, 36 लोगों ने एक बार फिर से शपथ ली.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नई कैबिनेट के साथियों के साथ गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस बार कुल 21 ऐसे मंत्री हैं जो पहली बार इस पद पर आए हैं. वहीं, 36 लोगों ने एक बार फिर से शपथ ली. बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कुल 57 मंत्रियों ने शपथ ली है. इसमें 24 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 अन्य राज्यमंत्री हैं. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ के बाद पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह ने शपथ ली.
ये बने एक बार फिर मंत्री जिन नेताओं ने एक बार फिर मंत्री पद की शपथ ली इनमें- राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण और प्रकाश जावड़ेकर प्रमुख हैं. राम विलास पासवान, डी वी सदानंद गौड़ा, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावरचंद गहलोत, हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी को भी एक बार फिर से कैबिनेट में जगह दी गई है. चुनाव हारने के बाद भी मंत्री बने हरदीप पुरी बता दें कि हरदीप पुरी को कैबिनेट में लोकसभा चुनाव में उनकी हार के बावजूद शामिल किया गया है. पिछली मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास, पर्यावरण, सूचना और प्रसारण मंत्री और संसदीय मामलों का प्रभार संभालने वाले प्रकाश जावड़ेकर ने भी दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली.पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर बने कैबिनेट मंत्री बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने को बीजेपी की प्रमुख रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. मोदी के करीबी माने जाने वाले पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
Full List: प्रधानमंत्री मोदी समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ, 24 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्री बने
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion