नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी ने आज दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में इस बार कई नए चेहरों को शामिल किया तो वहीं कई पुराने मंत्रियों पर दांव खेला है. राजस्थान से भी कई पुराने तो कुछ नए चेहरों पर पीएम मोदी ने भरोसा जताया है.

कैलाश चौधरी
कैलाश चौधरी को भी मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. बीजेपी के कैलाश चौधरी बाड़मेर निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान सांसद हैं. इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को हराया है. कैलाश चौधरी को 846526 वोट मिले वहीं मानवेंद्र सिहं को 522718 वोट मिले. वे राजस्थान विधानसभा के पूर्व सदस्य हैं.

अर्जुन राम मेघवाल
अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं. अभी वो वित्त राज्यमंत्री थे. एक बार फिर उन्हें केंद्र सरकार में जगह दी गई है.

गजेंद्र सिंह शेखावत
जोधपुर सीट से सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रहे गजेंद्र सिंह शेखावत को एक बार फिर कैबिनेट में जगह दी गई है. शेखावत ने इस बार जोधपुर सीट से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराया है.

यह भी देखें