भारत में 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा और 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हो चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 4 मार्च सुबह 7 बजे तक  11,44,457 ऐसे लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है.


आम लोगों के अलावा कई बड़े लोगों ने गुरुवार को कोरोना का टीका लगवाया है. इनमें केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, प्रह्लाद पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कोरोना के टीके की पहली डोज़ ली.


पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, थावरचंद गहलोत ने लगाया टीका


पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, थावरचंद गहलोत, प्रह्लाद पटेल ने दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे थे टीका लगवाने के लिए. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 45 साल से ज्यादा उम्र की कैटेगरी में आते हैं और उन्हें मधुमेह है. अरविंद केजरीवाल के साथ उनके माता पिता को एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना का टीका लगा. इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल अपनी पत्नी माला बैजल के साथ तीरथराम अस्पताल पहुंच कर टीका लगवाया.


इनसे पहले एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल जाकर टीका लगवाया था. उनके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक कोरोना का टीका लगवा चुके हैं.


1 मार्च से हुई दूसरे चरण की शुरुआत


भारत में दो कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज़ ऑथोरिसाशन मिला हुआ है. ये दो वैक्सीन है भारत बायोटेक की कोवेक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशिल्ड. देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था. वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. COVID-19 टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से हुई थी जिसमें से 60 साल से ज्यादा उम्र और 45 साल से ज्यादा गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगो के लिए शुरू हुआ था.


भारत में कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटो में 17,407 नए मामले सामने आए है और 89 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1करोड़ 11लाख 56हज़ार 923 हो गई है. इसमे से 1,08,26,075 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है. जबकि एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाजे चल रहा है उनकी संख्या 1,73,413 हो गई है. हर दिन एक्टिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है.


यह भी पढ़ें.


मंदिर-मस्जिद मुद्दे को विधानसभा में उछाले जाने पर भड़के अबु आजमी


लखनऊ: सीएम के नाम सुसाइड नोट लिखकर दारोगा ने विधानसभा में किया सुसाइड