गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कई राजनीतिक हस्तियों को सम्मानित करने के लिए पद्म विभूषण और पद्म भूषण समेत अन्य अवॉर्ड का ऐलान किया गया है. एक तरफ जहां जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पद्म विभूषण दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान समेत देश की कई राजनीतिक जगत की हस्तियों को पदम भूषण से सम्मानित किया गया है.
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण से दिया गया है. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्व प्रमुख सचिव नृपेन्द्र मिश्रा को भी पद्म भूषण दिया गया है. इसके अलावा, मौलाना कल्बे सादिक, केशुभाई पटेल, और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के मरणोपरांत पद्म भूषण अवॉर्ड दिया गया है.
इस बार देश की अलग-अलग क्षेत्रों की 7 हस्तियों को पद्म विभूषण अवॉर्ड दिया गया है. ये हैं- जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे, कला क्षेत्र से एसपी बालासुब्रमण्यम, दवा क्षेत्र से डॉक्टर बेल्ले मोनप्पा हेगड़े, साइंस एंड इंजीनियरिंग से नरिंदर सिंह कपानी, आध्यात्म से मौलाना वहिदुद्दीन खान, पुरातत्व से बीबी लाल और कला क्षेत्र से सुदर्शन साहू हैं. देश के अलग-अलग क्षेत्र के कुल 119 लोगों को सम्मानित किया गया है. इनमें से 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 10 को पद्म भूषण और 102 को पद्म श्री अवॉर्ड दिया गया है.
पद्म पुरस्कार विजेताओं में 29 महिलाएं हैं. इनमें 10 लोग विदेशी, प्रवासी भारतीय, पीआईओ और ओसीआई तथा एक व्यक्ति ट्रांसजेंडर श्रेणी से हैं. इनमें 16 लोगों को पद्म पुरस्कार मरणोपरांत दिए गए हैं. पूर्व राज्यपाल दिवंगत मृदुला सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री बिजोय चक्रवर्ती को पद्मश्री पुरस्कार मिला है.
ये भी पढ़ें: Padma Awards List 2021: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे समेत 7 को पद्म विभूषण, 10 को पद्म भूषण और 102 को मिला पद्म श्री