भारत में बुजुर्गों के रहने के लिए गुणवत्ता सूचकांका में हिमाचल प्रदेश, राज्यस्थान और मिजोरम ने बाजी मारी है. इन राज्यों ने भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है. इंस्टीट्यूट फॉर कम्पिटिटिवनेस द्वारा तैयार बुजुर्गों के लिए जीवन गुणवत्ता सूचकांक रिपोर्ट से यह जानकारी निकल पर सामने आई. रिपोर्ट के बुजुर्गों के कल्याण का आंकता है. इस रिपोर्ट में 50 लाख आबादी वाले को वृद्ध और 50 लाख की कम आबादी वाले को अपेक्षाकृत वृद्ध राज्यों की सूची में रखा गया है.
वृद्ध राज्यों की सूची में राज्यस्थान ने पहले नंबर पर है. राजस्थान के बाद महाराष्ट्र और बिहार का नंबर इस श्रेणी में आता है, वहीं अपेक्षाकृत वृद्ध सूची में हिमाचल पहले स्थान पर है. हिमाचल के बाद उत्तराखंड और हरियाणा इस श्रेशी में आते हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों में मिजोरम पहल स्थान पर रहा. चंडीगढ़ केंद्रशासित प्रदेश में पहले स्थान पर रहा. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट में यह दावा किया गया.
यह रिपोर्ट जारी करने वाले परिषद के अध्यक्ष डॉ, बिबेक दबरॉय के अनुसार इस इंस्टीट्यूट द्वारा बुजुर्गों के जीवन मापने के लिए अलग-अलग मानकों के इंडेक्स बनाए गए. यह रिपोर्ट से उनके जीवन से जुड़े ऐसे पहलुओं को जांचना था, जिसका अध्ययन आज से पहले हुआ ही नहीं. इस रिपोर्ट के मदद से राज्यों के अनासर बुजुर्ग की आबाद का पैटर्न और उनकी दिक्कतों को समझा गया. वित्तीय, स्वास्थ्य, सामाजिक औऱ आय के जरिए उनके जीवन स्तर को निर्धारित किया गया. आइए जानते है किस राज्य में कितने प्रतिशत है बुजुर्गो की आबादी.
50 लाख से ज्यादा बुजुर्ग आबादी वाले राज्य
राजस्थान 54.61
महाराष्ट्र 53.31
बिहार 51.82
तमिलनाड 47.93
मध्यप्रदेश 47.11
कर्नाटक 46.92
उत्तर प्रदेश 46.80
आंध्र प्रदेश 44.37
प. बंगाल 41.01
तेलंगाना 38.19
50 लाख से कम बुजुर्ग आबादी वाले राज्य
हिमाचल 61.04
उत्तराखंड 59.47
हरियाणा 58.16
ओडिशा 53.95
झारखंड 53.40
गोवा 52.56
केरल 51.49
पंजाब 50.87
छत्तीसगढ़ 49.78
गुजरात 49.00
पूर्वोत्तर के राज्य में बुजुर्ग आबादी
मिजोरम 59.79
मेघालय 56.00
मणिपुर 55.71
असम 53.13
सिक्किम 50.82
नागालैंड 50.77
त्रिपुरा 49.18
अरुणाचल 39.28
केंद्रशासित प्रदेश में बुजुर्ग आबादी
चंडीगढ़ 63.78
दादरा,नगर हवेली 58.58
अंडमान निकोबार 55.54
दिल्ली 54.39
लक्षद्वीप 53.79
दमन और दीव 53.28
पुडुचेरी 53.03
जम्मू-कश्मीर 46.16
यह भी पढ़ें:
India Coronavirus Updates: कोरोना संकट अभी थमा नहीं, 24 घंटे में फिर आए 40 हजार से ज्यादा मामले
16 अगस्त को खुलेगा पुरी का जगन्नाथ मंदिर, दर्शन से पहले जान लीजिए जरूरी जानकारी