मुंबई: कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं. मुंबई में भी इस बीमारी के मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. इसके मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार, मुंबई महानगरपालिका और रेलवे ने कई कड़े फैसले लिए हैं.
महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि वो इस बात पर विचार कर रही है कि सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम करने के लिये सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों को ही बुलाया जाए. बॉलीवुड की सभी फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है. स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिये गये हैं. परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं.
सेंट्रल रेलवे ने मुंबई में दूसरे शहर से आनेवाली 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें राजधानी एक्सप्रेस और दूरंतों एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं. लोकल ट्रेनों और बसों को बंद करने पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.
कोरोना वायरस का प्रभाव धार्मिक केंद्रों पर भी पड़ा है. सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबादेवी मंदिर और पिकेट रोड के हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस की वजह से चुनाव भी रद्द किए जा रहे हैं. चंद दिनों बाद होने जा रहे नवी मुंबई, औरंगाबाद और वसई-विरार महानगरपालिका के चुनाव रद्द कर दिये गये हैं. 2 दिनों पहले ही मुंबई के सभी सिनेमाघर, तरणताल, मॉल और व्यायाम शालाएं बंद करने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: