बेगूसराय: कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में बेगुसराय के एक गांव के लोगों ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद सभी अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं. बेगूसराय के ग्रामीण भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लोगों को भोजन पानी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस काम की तारीफ जमकर हो रही है.

इन ग्रामीणों के चर्चा में रहने की एक वजह यह भी है कि इनके द्वारा श्रमिक ट्रेनों में खाना देने का एक वीडियो मिजोरम के सीएम ने भी ट्वीट किया है और इन लोगों की प्रशंसा की है.

दरअसल बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर हुसैना यूथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ट्रेन से सफर कर रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन, पानी, फल एवं दूध वितरित किया जाता है.

दो दिन पूर्व मिजोरम जा रही एक ट्रेन में भी इन लोगों के द्वारा खाना दिया गया था, जिसका ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों ने वीडियो बनाया और उस वीडियो को अब मिजोरम के सीएम ने ट्वीट कर इन ग्रामीणों की सराहना की है.



कैसे शुरू हुआ यह सिलसिला?
दरअसल 22 मई को एक ट्रेन कस्बा ढाला के समीप रात में रुकी और कुछ महिलाओं और पुरुषों ने ट्रेन से उतर कर रेलवे लाइन के पास स्थित घर से बच्चों के लिए दूध और पानी मांगा था, जो कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध करा दिया गया.

इसके बाद अगले दिन से ग्रामीणों द्वारा सभी ट्रेनों में श्रमिकों को भोजन पानी फल दूध दिया जाने लगा जो अब भी जारी है. मिजोरम के सीएम ने वीडियो ट्वीट किया है, जिसके बाद बिहार सरकार के द्वारा और बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने भी इन ग्रामीणों को बधाई दी है.

टूंडला: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूरों को फेंक कर खाना दिए जाने का मामला, रेलवे के 8 कर्मचारी सस्पेंड