Rahul Gandhi Reaction on PM Modi Speech: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिए गए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तंज कसा है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) कांग्रेस से डरते हैं, कांग्रेस सच्चाई बोलती है. उनका पूरा मार्केटिंग का धंधा है. इसलिए झूठ फैलाया हुआ है, इसलिए अंदर डर तो होगा, यही डर उनका संसद में दिखा.


राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा का पूरा भाषण कांग्रेस के बारे में था. वो इसकी चर्चा करते रहे कि इन्होंने क्या किया, क्या नहीं किया. उनका भाषण जवाहर लाल नेहरू के बारे में था. बीजेपी के जो वादे थे, उसके बारे में उन्होंने कुछ भी बोला ही नहीं. राहुल गांधी ने कहा कि मेरे परदादा ने देश की सेवा की, उन्होंने अपना पूरा जीवन इस देश को दिया. मुझे अपने परदादा के लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.


राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सदन 3 बातें कहीं थीं, लेकिन प्रधानमंत्री ने किसी भी बात पर जवाब नहीं दिया. मैंने पहले कोविड को लेकर भी कहा थी कि कोविड से खतरा है और किसी ने मेरी बात नहीं मानी. मैंने सदन में बोला है कि पाकिस्तान और चीन से खतरा है और इसको गंभीरता से लेना चाहिए.


 






प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर संसद में हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी उनके निशाने पर रही. उन्होंने करीब डेढ़ घंटे के अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति 'फूट डालो राज करो' की है. आज कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है. उन्होंने कहा कि अंग्रेज चले गए, लेकिन कांग्रेस ने बांटो और राज करो की नीति को अपनाया हुआ है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का भी जिक्र किया था.


PM Modi Speech Highlights: सिख नरसंहार की बात, महंगाई पर वार, कांग्रेस पर राज्यसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी, भाषण की बड़ी बातें


'नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम की वजह से भारत में फैला कोरोना', PM Modi पर NCP नेता Nawab Malik का पलटवार