कोच्चि: केरल में कोच्चि से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक रिटायर सैन्य अधिकारी के घर में घुसने के बाद चोर को  पश्चाताप हुआ और उसने दीवार पर लिखकर माफी मांगी. साथ ही उसने बाइबिल के 7वें आदेश की कुछ लाइनों को भी लिखा- तू चोरी नहीं करेगा और न ही उस घर से कुछ लेगा. हालांकि पुलिस चोर की तलाश जोरशोर से कर रही है.


पुलिस के मुताबिक कोच्चि के त्रिपुनिथुरा इलाके में स्थित पूर्व सैन्य अधिकारी के घर में कुछ भी गायब नहीं हुआ. चोर ने लिखा कि दीवार पर टंगी कैप को देखने के बाद उसे सैन्य अधिकारी के घर होने का पता चला. जिसके बाद उसने मार्कर से दीवार पर एक माफीनामा लिखा.


सैन्यकर्मी का घर होने पर हुआ पश्चाताप


चोर ने लिखा कि जब उसे पता चला कि वह एक सैन्यकर्मी का घर है तो उसने चोरी करने का इरादा बदल दिया. उसको लगा कि उसने बाइबिल के 7वें आदेश का उल्लंघन किया है. हालांकि इस दौरान उसने घर पर रखी शराब का आनन्द लिया.


बताया जा रहा है कि रिटायर सैन्य अधिकारी पिछले कुछ महीन से अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए हैं. लेकिन एक महिला घर की सफाई करने के लिए नियमित रूप से वहां आती है. बुधवार को जब महिला आई तो उसने देखा कि सामने का दरवाजा टूटा हुआ है. जिसके बाद उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.


इलाके में दुकान पर किया चोरी 


सैन्य अधिकारी के घर में घुसने से पहले चोर ने इलाके की एक दुकान में चोरी की. जहां उसने पैसे चुराने के बाद एक बैग और कुछ दस्तावेजों को वहीं छोड़ दिया और लिखा कि इनको दुकान के मालिक को सौंप दिया जाए.


वहीं घर के ओनर इस्साक मणि ने घटना की जानकारी होने के बाद मीडिया से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि घर उनका है और वहां इस समय कुछ मरम्मत का काम चल रहा है. दिन में वहां दो आदमी रहते हैं, जबकि रात में घर खाली रहता है.


ये भी पढ़ें: 


राहुल गांधी को फिर से चुना जा सकता है पार्टी का अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव में हार के बाद दिया था इस्तीफा


निजी संस्था के बुलावे पर आ रहे हैं ट्रंप, कांग्रेस ने पूछा- समारोह के लिए 120 करोड़ क्यों खर्च कर रही है सरकार