जयपुर: जब दुकान में चोरों को नहीं मिली नकदी तो मालिक के लिए लिख गए संदेश- भाई कैश तो रखा करो
ये चोर क्रिस्ट कोर्ट मॉल में रात में घुसे थे. पहले चोरों ने कंप्यूटर की दुकान में चोरी की इसके बाद वे एक सैलून में घुसे लेकिन यहां उन्हें नकदी नहीं मिली.
जयपुर: चोरी के कई किस्से आपने देखे सुने होंगे, लेकिन जयपुर की एक मॉल में अजीबो-ग़रीब चोरी हुई है. चोरों ने पहले एक कंप्यूटर की दुकान से लाखों के मोबाइल फोन और लैपटॉप चुरा लिए, लेकिन जब उन्हें दूसरी दुकान के कैश बाक्स में नकदी नहीं मिली तो उस पर दुकान मालिक के लिए संदेश लिख गए कि भाई कैश तो रखा करो.
मामला जयपुर के पॉश इलाके में बने मॉल क्रिस्टल कोर्ट का है. मॉल में निखिल जैन ने अरिहंत स्टोर्स के नाम से अपनी दुकान खोल रखी है. इसी मॉल में पवन सेन का सैलून भी है. चोर रात को करीब 11 बजे मॉल में दाखिल हुए. मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जब वारदात के बाद पुलिस ने खंगाला तो पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि ये चोर अर्ध नग्न हालत में चोरी करने आए थे.
चोरों ने करीब चार घंटे तक मॉल में रहकर वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी में वो सुबह करीब तीन बजे माल से निकलते दिखे. इस दौरान उन्होंने अरिहंत स्टोर्स से महंगे मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप चुराए. इसके बाद वो ताला तोड़कर पवन के सैलून में घुसे, लेकिन वहां उन्हें नकदी नहीं मिली तो कैश बाक्स पर दुकानदार के लिए संदेश लिख दिया कि भाई कैश तो रखा करो.
अब जवाहर सर्किल थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों का पता लगाने में जुटी है. सबसे ज़्यादा हैरानी इस बात कि है कि आख़िर मॉल के सुरक्षाकर्मी चोरी के वक्त कहां थे? इस मॉल में कई ब्रांड के शोरूम हैं और जयपुर के मशहूर गौरव टावर से ये मॉल सटा हुआ है. चोर मॉल में घुसे कहां से पुलिस इसकी भी पड़ताल में जुटी है, हालांकि चोर मॉल की किचन से बाहर निकले.
यह भी पढ़ें:
कानपुर कांड: विकास दुबे अब भी फरार, पुलिस ने उसके सहयोगियों के पोस्टर लगाए, 3 गिरफ्तार