Bellandur: चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हम आए दिन चोरी की घटना को सुनते रहते हैं. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब बड़ी-बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (bangalore) के उपनगर बेलंदूर (Bellandur) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई.
बेलंदूर में चोरों के एक समूह ने शनिवार (10 दिसंबर) रात पौने तीन बजे के आसपास एक एटीएम ही पार कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, मामला साउथ-ईस्ट बेंगलुरु का है. एटीएम बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का था और कियोस्क में 3.13 लाख रुपये नकद थे.
पांचों चोरों की पुलिस ने कर ली है पहचान
चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में चोरों को एटीएम मशीन के साथ एक ओपन-बैक ट्रक में भागते देखा जा रहा है. चोरों ने बेंगलुरु के आउटर में एटीएम तोड़कर कैश निकाल लिए और एटीएम को वहीं फेंक दिया. वीडियो के जरिए पुलिस ने सभी पांचों चोरों की पहचान कर ली है. इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी 4 आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
चोरी की ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है कि पुलिस अपराध पर तो काबू पा नहीं रही है, लेकिन सामान्य लोगों को परेशान जरूर कर रही है. अभी हाल में ही बेंगलुरु में एक फंक्शन से लौट रहे कपल को दो पुलिसवालों ने रोक कर रात में घूमने पर आपत्ति जताई और जुर्माने के तौर पर 5000 रुपये वसूल लिए. कपल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की तब दोनों पुलिसवाले सस्पेंड किए गए.