बेंगलुरु: कर्नाटक के मांड्या में एक प्रसिद्ध मंदिर में चोरों ने कथित तौर पर तीन पुजारियों की हत्या कर दी और मंदिर से नकदी ले कर फरार हो गया. पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने गुरुवार रात अरकेश्वर मंदिर के पुजारियों की चाकू मार कर हत्या कर दी और ‘हुंडी’ (दान पेटी) से नकदी ले कर फरार हो गए.


उन्होंने बताया कि चोरों ने दान पेटी में रखे सिक्के नहीं उठाए. उन्होंने कहा कि जब बदमाश मंदिर परिसर में घुसे, पुजारी सो रहे थे. पुजारी मंदिर परिसर में ही रहते थे. घटना की सूचना पा कर पुलिस महानिरीक्षक सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की.


इस बीच मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा ने पुजारियों की हत्या पर शोक व्यक्त किया और उनके परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत विचलित कर देने वाला है कि मांड्या के अरकेश्वर मंदिर के पुजारी गणेश, प्रकाश और आनंद की चोरों ने हत्या कर दी.’’


उन्होंने कहा, ‘‘मारे गए मंदिर के पुजारियों के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे. दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’’


यह भी पढ़ें.


शिवसेना नेता संजय राउत को धमकी देने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार, गंभीर नतीजा भुगतने की दी थी चेतावनी


बिहार को 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का तोहफा देंगे पीएम मोदी