Kerala Landslides: केरल के वायनाड में भूस्खलन (Wayanad Landslides) ने भारी तबाही मचाई है. वायनाड से आ रही रूह कंपा देने वालीं तस्वीरों के बीच एक ऐसी तस्वीर आई है जो राहत देने वाली है. सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल (Viral) हो रही है. दरअसल, ये फोटो तीसरी क्लास के छात्र के सेना को लिखे एक लेटर की है. 


केरल के एक स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले रेयान ने सैनिकों को ये पत्र मलयालम में लिखा. सेना ने भी रेयान के इस लेटर का जवाब दिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस लेटर और सेना के जवाब पर यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि मुश्किल वक्त में इस तस्वीर को देखना काफी खुशी देने वाला है. 


पत्र में क्या लिखा?


रेयान ने पत्र में लिखा, 'डियर इंडियन आर्मी, मेरे प्यारे वायनाड में भूस्खलन ने भारी विनाश किया है. मलबे में फंसे लोगों को रेस्कयू करते हुए आपको देखकर मुझे काफी गर्व और खुशी हुई. वो वीडियो देखा जिसमें आप भूख मिटाने के लिए बिस्किट खा रहे हो और पुल का निर्माण कर रहे हो. इस दृश्य ने काफी प्रभावित और प्रेरित किया. मैं भी एक दिन भारतीय सेना में शामिल होकर अपने देश की रक्षा करूंगा.'


सेना ने दिया ये रिप्लाई


इंडियन आर्मी ने रेयान के लेटर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. लेटर को शेयर करते हुए लिखा, 'डियर रेयान, आपके दिल से निकले शब्दों ने हमारे गहराई से छुआ है. विपत्ति के समय में आशा की किरण बनना हमारा लक्ष्य होता है और आपका ये पत्र हमारे इस मिशन की पुष्टि कर रहा है. आप जैसे हीरो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरणा देते हैं. हमें उस दिन का बेसब्री से इंतजार है जब आप सेना की सर्दी पहनकर हमारे साथ खड़े होंगे. हम साथ खड़े होकर अपने देश को गौरवान्वित करने का काम करेंगे. युवा योद्धा, धन्यवाहद आपके साहर और प्रेरणा के लिए.'


बढ़ गया मौत का आंकड़ा


केरल के वायनाड में भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है. वायनाड में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 358 तक पहुंच गया है. इससे पहले इसरो ने एक सैटेलाइट तस्वीर ली थी और अनुमान जताया था कि केरल में 13 फुटबॉल स्टेडियम मैदानों जितने हिस्से में तबाही मची है. बता दें कि सेना लगातार वायनाड में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है.


ये भी देखें: वक्त के साथ टूटती उम्मीदों के बीच अपनों को तलाश रहीं आंखें, जानिए केरल, उत्तराखंड, हिमाचल का दर्द