नई दिल्ली: राहुल गांधी के अमेठी दौरे का आज आखिरी दिन है. आज सुबह वह गेस्ट हाउस में ही जनता दर्शन और कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी बुधवार को तीन दिन के अमेठी दौरे पर पहुंचे थे.


राहुल गांधी ने गुरूवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए. अमेठी के दौरे के दूसरे दिन राहुल ने कहा पीएम बहाने बनाना बंद करे और अपने तीन साल को फ़ेल मानकर रोज़गार और किसानो के लिए कुछ करे.


राहुल ने भाजपा पर भी किया पलटवार कहा वो हमारी सरकार के अमेठी के कामकाज का क्रेडिट भाजपा लेना चाहती है. 200 बेड का हिस्पिटल, सैनिक स्कूल, एविएशन यूनिवर्सिटी, केंद्रीय विद्यालय जायस, अमेठी ऊँचाहार रेलवे, लखनऊ सुल्तानपुर का कामकाज, 6 नेशनल हैवॉज निकाले, ये हमारा काम है, बीजेपी क्रेडिट लेना चाहती है.