रांची: झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना से एक 54 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया है. कुछ दिनों पहले इसी महिला के पति की भी कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तीन पर पहुंच गया है.


वहीं अगर कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो मंगलवार तक चार लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. सोमवार की शाम तक कोरोना के मरीजों की संख्या 46 थी. जिसमें चार लोगों के ठीक होने और एक मरीज की मौत के बाद यह आंकड़ा अब 41 रह जाता है.


यानी अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो अब झारखंड में कुल 41 कोरोना के मरीज हैं. जिसमें से 24 अकेले रांची से हैं. नौ बोकारो और बाकी अन्य जिलों से हैं. 20 अप्रैल के बाद केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक लॉकडाउन में झारखंड में भी कुछ छूट दी गई हैं लेकिन रांची, बोकारो, सिमडेगा, धनबाद, देवघर, गिरिडीह और हजारीबाग में केंद्र की सभी रियायतें नहीं मिल सकेंगी क्योंकि रांची और बोकारो रेड जोन और बाकी के पांच जिले येलो जोन में आते हैं. जिस वजह से इन जगहों पर अभी भी लॉकडाउन में ज्यादा राहत नहीं मिलेगी.


राज्य में कुल 24 जिले हैं और इन सात जिलों के अलावा बाकी के 17 जिलों में केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक लॉकडाउन में ढील दी जाएगी. हालांकि रांची समेत पूरे राज्य में सरकार के ज्यादातर दफ्तर 33 फीसदी कर्मचारियों की क्षमता और अनिवार्य मास्क पहनने के निर्देशों के साथ 20 अप्रैल से काम करने लगे हैं.


ये भी पढ़ें-


इधर कच्चे तेल की कीमतें लड़खड़ाईं, उधर जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट हो गया वायरल