Earthquake in Ladakh: नए साल के पहले दिन भारत में शाम साढ़े 6 बजे फिर भूंकप (Earthquake) आया. इस बार लद्दाख की धरती थर्रा उठी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) की ओर से भूकंप की सूचना दी गई. सेंटर ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 थी.
लद्दाख (Ladakh) का अधिकतर इलाका पर्वतीय है, इसलिए खतरे की संभावना भी अधिक रहती है. हालांकि अभी के झटकों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि जहां भूकंप का केंद्र था, वो जगह कारगिल से 250 किमी की दूरी पर है.
जमीन से 150 KM नीचे था भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 150 किमी नीचे थी. सेंटर की सूचना में कहा गया कि लद्दाख में रविवार, 1 जनवरी की शाम 6:32:57 बजे भूकंप आया. कारगिल के स्थानीय निवासियों ने इसके झटके महसूस किए.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी डोली धरती
लद्दाख से पहले देश में आज (01-01-2023) दो और जगहों पर भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रविवार (01-01-2023) तड़के 1:19 बजे हरियाणा के झज्जर के उत्तर-पश्चिम में भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.
सेंटर से मिली रीडिंग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 थी. इससे दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धरती डोल गई. उसके बाद सुबह लगभग 11 बजे बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता 4.5 मापी गई.
यह भी पढ़ें: गुजरात के इस गांव में भूकंप से अफरा-तफरी, 24 घंटे में 4 बार कांप उठी धरती, विशेषज्ञ ने कही ये बात