नई दिल्ली: आज R सदन की कार्यवाही में ये तीसरे स्थान पर है. लेकिन इससे पहले विपक्ष डिप्टी स्पीकर हरिवंश के ख़िलाफ़ दिए जा चुके नोटिस पर चर्चा की माँग कर सकता है. बदले में सरकार के पक्ष से भी रविवार को हंगामा करने वाले सांसदों के ख़िलाफ़ उनकी वीडियो क्लिपिंग दिखाते हुए कार्यवाही की माँग हो सकती है.
राज्यसभा में क्या हंगामा हुआ था
रविवार को राज्यसभा में दो महत्वपूर्ण किसान बिलों को सरकार ने भारी हंगामे के बीच पास करवा लिया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने बेल में आ कर हंगामा किया. कुछ सांसदों ने डिप्टी स्पीकर की चेयर के सामने पहुँच कर बिल की प्रतियाँ फाड़ दीं और डिप्टी स्पीकर के माईक को भी पकड़ का उसे उखाड़ने की कोशिश की. इन सबकी वीडियो रिकॉर्डिंग संसदीय कार्य मंत्रालय के पास है.
डिप्टी स्पीकर के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस
जिस तरह बिल के विरोध में विपक्ष के भारी हंगामे और सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित करने की माँग को नज़रअन्दाज़ कर के डिप्टी स्पीकर हरिवंश ने दोनों किसान बिलों को पास कराया उसके चलते 12 राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर डिप्टी स्पीकर के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है.
किन 12 पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है कांग्रेस
1- तृणमूल कांग्रेस
2- समाजवादी पार्टी
3- तेलंगाना राष्ट्र समिति
4- सीपीआई
5- सीपीएम
6- एनसीपी
7- आरजेडी
8- नेशनल कॉनफ़्रेंस
9- डीएमके
10- आम आदमी पार्टी
11- अन्य
क्या होगा डिप्टी स्पीकर के ख़िलाफ़ नोटिस का
अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस अमूमन साधारण परिस्थितियों में नहीं दिया जाता. इस नोटिस पर राज्यसभा के सभापति वेंकैय्या नायडू को निर्णय लेना है कि वो इसे आगे की कार्यवाही के लिए स्वीकार करते हैं या नहीं. अगर स्वीकार करते हैं तो इस पर चर्चा और वोटिंग हो सकती है.
यह भी पढ़ें.