एक्सप्लोरर
Advertisement
मोदी सरकार को घेरने की कवायद: माया ने बुलाई बीएसपी नेताओं की बैठक, चार दिन के दिल्ली दौरे पर ममता
2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को हराने के लिए पूरा विपक्ष मानो अचानक से एक्शन में आ गया है. गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव में अखिलेश और मायावती ने बीजेपी को क्या हराया, पूरे विपक्ष का मूड बन गया है. यूपी में अखिलेश और मायावती अपने अपने गठबंधन पर काम कर रहे हैं तो ममता बनर्जी ने पूरे विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है.
नई दिल्ली: 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को हराने के लिए पूरा विपक्ष मानो अचानक से एक्शन में आ गया है. गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव में अखिलेश और मायावती ने बीजेपी को क्या हराया, पूरे विपक्ष का मूड बन गया है. यूपी में अखिलेश और मायावती अपने अपने गठबंधन पर काम कर रहे हैं तो ममता बनर्जी ने पूरे विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है.
मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष, आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने लगा है. 2019 में लोकसभा चुनाव होना है और इसी को देखते हुए विपक्ष की तैयारी शुरू हो गई है. मोदी और बीजेपी को घेरने के लिए नेता दुश्मनी भुलाकर एक हो रहे हैं. यूपी में मायावती ने अखिलेश से गठबंधन किया है. तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी विपक्ष को एक जुट करने के लिए आज दिल्ली आ रही हैं. कोशिश तीसरे मोर्चा बनाने की हो रही है.
माया अब अपने बयानों में सपा की बातें कर रही हैं-
- यूपी में मायावती ने अपनी पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है. जिसमें गठबंधन के फार्मूले पर कोई फैसला हो सकता है. - खबर है कि मायावती की अखिलेश के साथ सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा हो चुकी है. - इस फॉर्मूले के तहत पिछले लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाली पार्टी को टिकट दिया जा सकता है.They chant Ambedkar's name but oppress those belonging to the category. It's evident from the fact when Bhim Rao Ambedkar (BSP) was made to lose when BJP introduced an extra seat. BSP-SP didn't come together to fulfill selfish needs but to stand against BJP's misrule: Mayawati pic.twitter.com/H7CCRtbA95
— ANI UP (@ANINewsUP) March 26, 2018
- यूपी में माया और अखिलेश बीजेपी के लिए सिरदर्द बने हुए हैं तो मोदी के खिलाफ तीसरे मोर्चा बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है. - तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली के चार दिन के दौरे पर पहुंच रही हैं. - ममता बनर्जी बीजेपी के खिलाफ फेडरल फ्रंट बनाने की मुहिम में लगी हुई हैं. वे चंद्रशेखर राव से इसी मुद्दे पर 19 मार्च को मिल चुकी हैं. - इस फ्रंट के साथ दूसरे दलों को जोड़ने के लिए अब ममता दिल्ली में विपक्षी दलों के साथ मुलाकात करेंगी. - ममता बनर्जी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिल सकती हैं. उनकी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात तय है.BSP chief Mayawati holds meeting with zonal coordinators at Party headquarters in Lucknow. pic.twitter.com/EI6grXco5C
— ANI UP (@ANINewsUP) March 26, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion