Badruddin Ajmal: असम (Assam) में एआईयूडीएफ (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने मदरसे (Madarsa) तोड़े जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी दी है. बोंगाईगांव जिले के एक तीसरे इस्लामिक स्कूल मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना मदरसा को कल एक शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद तोड़ दिया गया था. बताया जा रहा है कि, शिक्षक कथित तौर पर एक्यूआईएस स्लीपर सेल मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था.
वहीं, अब एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने धमकी देते हुए कहा कि, "हम मदरसे तोड़े जाने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. अगर उन्होंने अपराध किया है तो उन्हें सजा दीजिए, अगर वो जिहादी हैं तो गिरफ्तार कीजिए, उन्हें मृत्यु दंड दीजिए पर इस सब में मदरसे को क्यों तोड़ा जा रहा है?" उन्होंने कहा, "हम इस मामले को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा से मुलाकात करेंगे साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे."
राज्य में तीसरा मदरसा गिराया गया
बदरुद्दीन अजमल ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, "एक हफ्ते में ये दूसरा प्राइवेट मदरसा गिराया गया है वहीं राज्य में ये तीसरा मामला है." बता दें, इससे पहले जमीउल हुडा अकादमी मदरसे पर बुलडोजर चला दिया गया था. इस मदरसे को गिराए जाने पर मुख्यमंत्री हिंमत बिस्वा ने कहा, "मदरसे में कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं हो रही थी. इसका इस्तेमाल अल कायदा आतंकवादी समूह द्वारा प्रशिक्षण केंद्र के रूप में किया जा रहा था."
सीएम ने कहा कि, "हमारा उद्देश्य है कि किसी भी मदरसे में जिहादी काम ना हो. हमें जानकारी मिली थी कि पढ़ाई के नाम पर इस मदरसे में और क्रिया चल रही थी."
यह भी पढ़ें.
Prashant Kishor Statement: बिहार की राजनीति को लेकर PK का बड़ा बयान, अनुभव के आधार पर की भविष्यवाणी