महाराष्ट्र: खतरों की खिलाड़ी है ये 68 साल की दादी, ट्रेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
महाराष्ट्र से एक 68 साल की दादी का ट्रेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देख लोग चकित हैं.
महाराष्ट्र: दिल में जज्बा हो और इरादे मजबूत हो तो उम्र सिर्फ एक नंबर ही रह जाती है. इस बात को साबित कर दिखाया है 68 साल की एक दादी ने, जिन्होंने इस उम्र में ऐसी चढ़ाई चढ़ डाली है. जिसके बारे में सोचकर ही बड़े बड़ों की खटिया खड़ी हो जाएगी. दादी की खतरों से भरी इस ट्रेकिंग का वीडियो देख लोग दंग रह जा रहे हैं. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला पूरी सावधानी के साथ खुद को बैलेंस करते हुए फुर्ती से 90 डिग्री की सीधी चढ़ाइ चढ़ रही हैं और देखते ही देखते उन्होंने चढ़ाई पूरी भी कर ली है.
दादी की तंदुरुस्ती को देख लोग हुए कायल
खतरों की खिलाड़ी इस दादी का नाम आशा आमडे है जो कि 68 साल की हैं. इस उम्र में भी इतना मुश्किल ट्रैक पूरा करने वाली आशा का वीडियो वायरल हो गया है. साथ ही उनकी इस तंदुरुस्ती को देख लोग उनके कायल हो गए हैं. जब वो इस कठिन पड़ाव को पूरा करती हैं तो वहां खड़े लोग तालिया बजाकर हौसला अफजाई करते हैं.
दादी के जज्बे को सलाम कर रहे लोग
इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर कई लोग शेयर किया गया है. लोग दादी के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं. ये दरअसल हर्षगढ़ किले का ट्रैक है. हर्षगढ़ महाराष्ट्र के कसारा घाट इलाके में है और कसारा घाट बिजी रहने वाले मुंबई-नासिक रूट पर है. कसारा घाट से हर्षगढ़ लगभग 60 किलोमीटर दूर एक पहाड़ की चोटी पर है.
इस पर ट्रैकिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी सामने आ चुके हैं. किले तक पहुंचने के लिए हजारों सीढ़ियों चढ़नी पड़ती हैं जो कि 90 डिग्री की एंगल पर हैं. इस पर चढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं है. क्योंकि इस चढ़ाई को सबसे खतरनाक ट्रैक्स में से एक माना जाता है.
यह भी पढ़ें.
हाथरस केस: हाईकोर्ट में आज है सुनवाई, पीड़ित परिवार भारी सुरक्षा में लखनऊ रवाना