Income Tax Raid: आयकर विभाग (Income Tax Department) के छापे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक अलमारी दिखाई दे रही है लेकिन ये सामान्य नहीं है बल्कि उसमें 142 करोड़ से ज्यादा की नकदी ठूंस-ठूंस कर रखी गई है. नोटों की गड्डी से भरी अलमारी की इस तस्वीर को देखकर इंटरनेट यूजर झूम रहे हैं. लेकिन इसके पीछे आखिर क्या मामला है, क्यों ये तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्पी पैदा कर रही है?
अलमारी में भरी नोटों की गड्डी का फोटो वायरल
दरअसल, आयकर विभाग ने 550 करोड़ बेहिसाब संपत्ति के खुलासा करने का दावा किया है और बताया कि 6 अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान हैदराबाद की प्रमुख दवा कंपनी से आय का स्रोत नहीं बताने पर 142.87 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए. आधिकारिक बयान में आयकर विभाग ने कहा कि फार्मास्युटिकल समूह मध्यवर्ती बनाने में शामिल है. लिहाजा नोटों से भरी अलमारी का मामला सामने आने के बाद तस्वीर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई. लोग अपने-अपने हिसाब से रिएक्शन देने में जुट गए. गब्बर सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए चुटकी ली, "हैदराबाद में एक दवा कंपनी पर आयकर विभाग की रेड से ये खुलासा हुआ. ये देखकर मुझे लगता है कि उन्होंने लॉकर में कपड़ों को रखा होगा."
यूजर अपने-अपने हिसाब से रिएक्शन देने में जुटे
यूजर रकम के सही आंकड़े का भी अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं और दवा कंपनी के दौलत बनाने पर अचरज कर रहे हैं. पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, "हैरानी होती है कैसे एक दवा कंपनी बड़ी मात्रा में नकदी बनाने में सफल रही."
वहीं आयकर विभाग ने बयान में आगे कहा कि कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्ट्स संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, दुबई और अफ्रीकी देशों को निर्यात किए जाते हैं. हालांकि उसने फार्मास्युटिकल समूह के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट बताती है कि छापेमारी की कार्यवाही हेटेरो ड्रग्स के यहां की गई थी. हेटेरो ड्रग्स रेमडेसिवीर इंजेक्शन का जेनेरिक वर्जन भारत में लॉन्च करने वाली पहली दवा कंपनी है.
Viral Video: बाप-बेटी की जुगलबंदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जीत रहा सबका दिल, देखें
Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हवा की सेहत हुई खराब, जानें इन शहरों की AQI