दिल्ली में बीजेपी के इस कार्यकर्ता ने छपवाए अरविंद केजरीवाल के पक्ष में पोस्टर
दीपक मदान का कहना है कि मुझे दिल्ली में केजरीवाल का काम पसंद आया. इसलिए मैंने पोस्टर लगवाए हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आज शाम को ऐलान हो सकता है. ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए पोस्टर से बवाल खड़ा हो गया है. पंजाबी बाग रिंग रोड पर लगे हुए एक पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है और लिखा है कि देश के लिए नरेंद्र मोदी. वहीं दूसरी ओर यह लिखा है दिल्ली के लिए अरविंद केजरीवाल.
पोस्टर लगवाने वाले शख्स का नाम दीपक मदान बताया जा रहा है. दीपक खुद को आरएसएस का स्वयंसेवक और बीजेपी का कार्यकर्ता बताते हैं. दीपक मदान का कहना है कि मुझे दिल्ली में केजरीवाल का काम पसंद आया. इसलिए मैंने पोस्टर लगवाए हैं. देश में नरेंद्र मोदी जी का काम बहुत बेहतर है, वैसे ही दिल्ली में केजरीवाल का काम अच्छा है. उन्होंने कहा कि मुझ पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है. हालांकि मुझे यह पोस्टर हटाने के लिए कहा जा रहा है. मैंने कई जगहों पर पोस्टर लगवाए थे लेकिन कई जगहों से पोस्टर हटवा दिए गए हैं.
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे? तो उन्होंने कहा कि नहीं मुझे कोई पार्टी ज्वाइन नहीं करनी है. मुझे बस केजरीवाल का काम बेहतर लगा इसलिए मैंने पोस्टर लगवाया है. मैं किसी के खिलाफ प्रचार भी नहीं करूंगा. दीपक ने बताया कि वह आरएसएस से बचपन से जुड़े हुए हैं. बीजेपी से जुड़े हुए उन्हे 15 साल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल के मुकाबले कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Ind Vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 बारिश के कारण रद्द, अगला मैच मंगलवार को