एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस Financial Year दिल्ली में हुई सबसे कम बिजली कटौती: दिल्ली सरकार
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बिजली कटौती में आई कमी बिजली आपूर्ति और ट्रांसमिशन की प्रक्रियाओं और व्यवस्थाओं में सुधार की ओर इशारा करती है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वित्तीय वर्ष में सबसे कम बिजली कटौती हुई. साथ ही इस दौरान पीक पावर डिमांड (बिजली की सबसे अधिक मांग वाला समय) में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी भी दर्ज की गई.
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बिजली कटौती में आई कमी बिजली आपूर्ति और ट्रांसमिशन की प्रक्रियाओं और व्यवस्थाओं में सुधार की ओर इशारा करती है.
आंकड़ों में कहा गया, “0.06 प्रतिशत के साथ दिल्ली ने साल 2017-18 में सबसे कम बिजली कटौती दर्ज की. यह साल 2014-15 के 0.4 प्रतिशत के मुकाबले करीब छह गुणा कम है.”
इसमें बताया गया कि साल 2014-15 से अब तक बिजली कटौती का प्रतिशत लगातार गिर रहा है. साल 2014-15 में 0.4 फीसदी से गिरकर 2015-16 में यह 0.14 फीसदी, साल 2016-17 में 0.1 फीसदी और साल 2017-18 में 0.06 फीसदी तक आ गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement