चिदंबरम के बेटे बोले- राजनीतिक बदले की भावना से हुई पिता की गिरफ्तारी, रचा गया मनोरंजक ड्रामा
चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मेरे पिता की गिरफ्तारी सरकार में किसी को संतुष्ट करने के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि गंभीर मसलों से देश का ध्यान भटकाने के लिए यह गिरफ्तारी हुई है.
नई दिल्ली: आईनेक्स मीडिया मामले में कल सीबीआई की टीम ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि उनके पिता को जिस नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया, वह सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है. कार्ति चिदंबरम ने कहा कि कथित कृत्य 2008 में हुआ और उसमें अब तक कोई आरोप नहीं है.
कार्ति चिदंबरम ने मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तरफ से उनसे की गई पूछताछ को याद करते हुए कहा, ‘’सीबीआई ने उन्हें कई बार बुलाया और हर बार करीब 10 घंटे जांच एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ की गई, लेकिन आज तक कोई आरोपपत्र नहीं है, जिसका मतलब है कि कोई केस नहीं है."
गंभीर मसलों से देश का ध्यान भटकाने के लिए हुई गिरफ्तारी- कार्तिI have been raided 4 times. Appeared for over 20 summons. Each session for a minimum of 10 to 12 hours. Been a “guest” of the CBI:) for 12 days. There is still no chargesheet for alleged events which apparently took place in 2008 and a FIR in 2017. There is no case.
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) August 21, 2019
कार्ति चिदंबरम ने कहा कि गिरफ्तारी सरकार में किसी को संतुष्ट करने के लिए की गई है. उन्होंने कहा, ‘’गंभीर मसलों से देश का ध्यान भटकाने के लिए यह गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद उनके पिता मंगलवार रात से फरार थे.
इससे पहले कार्ति ने ट्वीट के जरिए कहा कि जांच एजेंसियों ने कुछ लोगों के आनंद के लिए मनोरंजक ड्रामा रचा. उन्होंने चिदंबरम की मदद करने के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट में कहा, "ड्रामा और दृश्य एजेंसियों द्वारा घटना को सनसनीखेज बनाने और कुछ रतिक लोगों के आनंद के लिए रचे गए."
जानें- चिंदबरम, उनके बेटे, उनके बेटे की पत्नी और रिशतेदारों पर क्या-क्या कानूनी मामले दर्ज हैं
मदद के लिए कांग्रेस, राहुल का आभारी- कार्तिThe drama and spectacle being enacted by the agencies is to simply sensationalise and satisfy the voyeuristic pleasure of some.
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) August 21, 2019
कार्टि ने कहा, "मैं मदद के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का आभारी हूं और हमारे साथ शुरू से ही खड़े रहने के लिए कपिल सिब्बल, एएम सिंघवी, सलमान खुर्शीद का हमेशा आभारी हूं." उन्होंने कहा, "मेरी तलाशी चार बार ली गई और 20 से अधिक समन पर हाजिर हुआ. हर सत्र कम से कम 10 से 12 घंटे का था. 12 दिनों तक सीबीआई का मेहमान बना रहा. फिर भी उस घटना में कोई चार्जशीट नहीं है, जो 2008 में घटी और उसमें 2017 में एफआईआर दर्ज की गई। कोई मामला नहीं है."