Parakram Diwas: आजादी की लड़ाई को अपने नारों से नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र भोस (Subhas Chandra Bose) की आज 127वीं जयंती है. नेताजी ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा' नारा दिया था और आज वो महान स्वंत्रता सेनानियों में शामिल हैं. आज ही के दिन उड़ीसा के कटक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था. भारत सरकार ने साल 2021 में आज के दिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया था. 


आज पराक्रम दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नेताजी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. 


नेताजी देशभक्ति के प्रतीक हैं- द्रौपदी मुर्मू


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, पराक्रम दिवस पर, सभी देशवासी भारत माता के एक महान सपूत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. नेताजी असाधारण साहस और देशभक्ति के प्रतीक हैं. उनके नेतृत्व में लाखों लोग भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए थे. सभी भारतवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे.


नेताजी के विजन पर काम कर रहे- पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ट्वीट कर लिखा, मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत के इतिहास में उनके अद्वितीय योगदान को याद करता हूं. हम भारत के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं.




देश की पीढ़िया नेताजी की प्रेरणा प्राप्त करती हैं- राजनाथ सिंह


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं. वे भारतीय स्वाधीनता संग्राम के ऐसे महानायक हैं जिन्होंने भारत माता को ग़ुलामी से मुक्त कराने के लिए शौर्य और पराक्रम की पराकाष्ठा का परिचय दिया. भारत की भावी पीढ़ियां भी नेताजी से प्रेरणा प्राप्त करती रहेंगी.


नेताजी का बलिदान सदैव हमारी प्रेरणा- जेपी नड्डा


जेपी नड्डा ने नेताजी सुभाष चंद्र के बलिदान को याद करते हुए कहा, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिवीर, अपने साहस व शौर्य से करोड़ों भारतीयों के हृदय में स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूं. आपका बलिदान सदैव हमारी प्रेरणा है. समस्त देशवासियों को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


क़दम क़दम बढ़ाए जा ख़ुशी के गीत गाए जा- राहुल गांधी


कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा, महान स्वतंत्रता सेनानी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिनका साहस और देशभक्ति आज भी हर भारतीय को हमारे महान देश की स्वतंत्रता की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रेरित करती है.




स्वतंत्रता संग्राम में नई ऊर्जा पैदा की- सीएम केजरीवाल


दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, आज़ादी की लड़ाई में देश के युवाओं को संगठित कर स्वतंत्रता संग्राम में नई ऊर्जा पैदा करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रेरणास्रोत नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन.


यह भी पढ़ें.


क्या यही है धीरेंद्र शास्त्री के 'चमत्कार' के पीछे का सच? abp न्यूज के सामने मैजिशियन सुहानी शाह ने खोले राज