Sanjay Raut: संजय राउत को जेल में मिला दस बाई दस का बैरक, एक बिस्तर और पंखा, जानें कैसी कट रही सलाखों के पीछे जिंदगी
Sanjay Raut News: शिवसेना सांसद संजय राउत 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा गया है, साथ ही कैदी नंबर भी दिया गया है.
Patra Chawl Land Scam Case: मुंबई (Mumbai) के पात्रा चॉल जमीन घोटाले (Patra Chawl Land Scam) से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपों के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के घेरे में आए शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. फिलहाल राउत मुंबई (Mumbai) की आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में हैं. बाकी कैदियों की तरह राउत को भी कैदी नंबर दिया गया है. शिवसेना नेता राउत का कैदी नंबर 8959 (Sanjay Raut Prisoner Number 8959) है. बता दें कि ईडी ने राउत को कोर्ट (Court) में पेश किया था, जहां से उन्हें 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि संजय राउत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें दस बाई दस का एक अलग बैरक मिला है, जिसमें अलग से शौचालय और स्नान गृह भी है. उन्हें बिस्तर और पंखा भी मिला है और बैरक के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर राउत जेल से ऐसे रख रहे नजर
संजय राउत जेल में रहकर महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में समाचार माध्यमों से जानकारी रखते है. जेल प्रशासन से उन्होंने नोट बुक और पेन की डिमांड की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है और अब दिन में अक्सर वह कुछ लिखते रहते हैं. यही नहीं, उन्होंने कई किताबों की मांग की थी, जिन्हें उपलब्ध कराया गया है. जेल में संजय राउत कुछ न कुछ लिखते और पढ़ते रहते हैं.
कुछ दिन पहले कुछ सांसद और विधायक राउत से मिलने जेल गए थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया था. जेल प्रशासन का कहना है की राउत से सिर्फ उनके परिवार के लोग ही मिल सकते हैं. इसके अलावा किसी और को अगर राउत से मिलना है तो उसे कोर्ट से इजाजत लेनी होगी. राउत को कोर्ट के आदेश के मुताबिक, जेल में घर का खाना और दवाएं दी जाती हैं.
यह भी पढ़ें