पुणे पुलिस चर्चा में है. जानते हैं क्यों? दरअसल पुणे की पुलिस ने एक ट्वीट किया था जिसमें उसने नए साल के मौके पर युवाओं से नशा ना करने को कहा था और चरस, गांजा व म्याऊं जैसे नशों से दूर रहने को कहा था.


इस ट्वीट के बाद यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन पुणे पुलिस ने हर बात का जवाब मजेदार अंदाज में दिया जिसके कारण पुणे पुलिस चर्चा में आ गई.

अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है तो पढ़ें ये खबर, आज से बदल गए हैं ये नियम


2019 में 110 बाघों और 491 तेंदुओं ने गंवाई जान, शिकार और एक्सीडेंट बने जान के दुश्मन


एक यूजर ने लिखा,"अगर मैं आप लोगों को अड्डा बताया तो 10 पुड़िया मेरी.. चलेगा ना सर?" इस पर पुलिस के ट्विट हैंडल से लिखा गया,"आप सारी रख लेना, हम बस आपको रख लेंगे. चलेगा ना सर."


एक यूजर ने लिखा- मुझे भी करना.. रखना थोड़ा. इस पर पुलिस ने रिप्लाई में लिखा- आइए, स्वागत है आपका. पुलिस स्टेशन के दरवाजे आपके आने के लिए हमेशा खुले हुए हैं."


एक अन्य यूजर ने लिखा- जब आपको इन लोग का लोकेशन मिल जाए तो हमें भी बता देना ताकि हम भी रिसर्च कर लें. इस पर पुलिस ने जवाब में लिखा- हम आपको पर्सनली ट्यूशन देंगे. आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी पुलिस स्टेशन पहुंच जाएं.