(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्नाटक के नतीजे 2019 के लोकसभा चुनावों का ट्रेलर : कवींद्र गुप्ता
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जीत को 2019 के लोकसभा चुनावों का ट्रेलर बताया और कहा कि पार्टी अपने बूते बहुमत हासिल करेगी .
गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा , ‘‘ यह 2019 का ट्रेलर है. बीजेपी सत्ता बरकरार रखेगी और अपने बूते पर सरकार बनाएगी. ’’
आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था. आर.आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था. जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था
जम्मू कश्मीर में भाजपा की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कवींद्र गुप्ता ने कहा कि पार्टी मौजूदा 25 सीट से ज्यादा सीटें जीतेगी . गुप्ता ने बीएसएफ के महानिदेशक के के शर्मा , जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एस पी वैद और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के कांस्टेबल देवेंद्र सिंह बघेल को श्रद्धांजलि दी.
उपमुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘ मैं देश की सीमा की हिफाजत करते हुए अपना प्राण न्यौछावर करने वाले बघेल और अन्य जवानों को सलाम करता हूं. ’’