आप बता सकते हैं कि सबसे कीमती शर्ट पहनने का रिकॉर्ड किस शख्स के नाम है? कीमत थी इतने करोड़ रुपये
पुणे में 'गोल्ड मैन' के नाम से मशहूर शख्स का कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है. कुछ वर्षों पहले उन्होंने दुनिया का सबसे कीमती शर्ट की खरीददारी कर सुर्खियां बटोरी थीं. उनके शर्ट की तैयारी में लगे शिल्पकारों को सोने की शर्ट को पहनने योग्य बनाना चुनौती थी.
'गोल्ड मैन' के नाम से मशहूर दत्ता फूगे भले अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन कीमती धातु के साथ उनका जुनून आज भी जीवित है. खरीददार के तौर पर दुनिया के सबसे कीमती शर्ट का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है. कुछ वर्ष पहले उद्योगपति एक करोड़ से ज्यादा कीमती शर्ट की खरीदारी कर सुर्खियों में आए थे. शर्ट की तैयारी में 3 किलोग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया था.
3 किलो वजनी सोने से बना शर्ट का नहीं टूटा रिकॉर्ड
पुणे में रणकर ज्वैलर्स के तेजपाल रणकार को इसको सामान्य शर्ट की तरह आरामदायक बनाने की चुनौती थी. उन्होंने कहा था, "एक बार जब हमने शर्ट बनाने का फैसला किया, तो डिजाइन और पैटर्न को तलाश किया. हम उसे सोने की शीट के पहनने जैसा बनाना नहीं चाहते थे." उसके लिए रणनकार और उनकी शिल्पकारों की टीम ने इटालियन बुनाई पर आधारित खास मशीन से सोने का कपड़ा बनाने का फैसला किया. उन्होंने भारतीय राजाओं की कवच पहने हुए पुरानी तस्वीर से प्रेरणा ली.
'गोल्ड मैन' के नाम से चर्चित शख्स को जाता है क्रेडिट
सोने के शर्ट को खरोंच से बचाने के लिए उन्होंने अंदर मखमल के अस्तर की सिलाई की. फूगे का कहना था कि उसे पहनकर बहुत अच्छा महसूस होता है. उनके नजदीक ये परम उपलब्धि की अभिव्यक्ति और सामाजिक दर्जा देता है जिसकी उन्हें कम उम्र से चाहत थी. फूगे जब कॉलेज में थे तो लोग कहा करते थे कि अगर उनके पास सोना होगा तो उन्हें अमीर परिवार का माना जाएगा. इसलिए, 20 साल की उम्र से उन्होंने सोना पहनना शुरू कर दिया.
हालांकि, उनका संबंध अमीर घराने से नहीं था बल्कि उनकी पृष्ठभूमि विनम्र परिवार से थी. उनको बड़ा मौका संपत्ति सट्टेदार के तौर पर मिला, फिर उन्होंने पुणे से बाहर पैसे को उधारी देने का काम शुरू किया. 2016 में फूगे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के पीछे वित्तीय विवाद को कारण माना गया. पुलिस ने बेटे के बयान पर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शुरू में चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुणे में उद्योगपति की हत्या के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा गया था.
विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी का संबोधन, रबिन्द्रनाथ टैगोर की प्रशंसा की