Optical Illusion: इस फ़ोटो ने ट्विटर पर छेड़ दी बहस, नहीं जान पाएंगे भागता हुआ डॉगी है या एक इंसान
आपको बता दें कि Optical Illusion को हिन्दी में दृष्टिभ्रम कहते हैं. ऐसा ही इस तस्वीर के साथ भी होता है.
![Optical Illusion: इस फ़ोटो ने ट्विटर पर छेड़ दी बहस, नहीं जान पाएंगे भागता हुआ डॉगी है या एक इंसान This photo of Optical Illusion sparked debate on Twitter will not know whether a running dog or a human being Optical Illusion: इस फ़ोटो ने ट्विटर पर छेड़ दी बहस, नहीं जान पाएंगे भागता हुआ डॉगी है या एक इंसान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06023013/dog.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंटरनेट पर वायरल कई तस्वीरें कई बार चर्चा का विषय बन जाया करती हैं. अब ऐसा ही एक तस्वीर के साथ हुआ है. वायरल तस्वीर में लोग कुछ समझ नहीं पा रहे हैं. दरअसल पूरा खेल Optical Illusion का है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह क्या है.
आपको बता दें कि Optical Illusion को हिन्दी में दृष्टिभ्रम कहते हैं. यह एक प्रकाशीय भ्रम है जिसमें वास्तविक वस्तु के बजाय एक भिन्न वस्तु या आकृति नजर आती हैं. वायरल हुए तस्वीर के साथ भी ऐसा ही है. इस तस्वीर को देखकर पता ही नहीं लगता है कि तस्वीर में एक इंसान जंगल की तरफ भाग रहा है या कोई कुत्ता सामने से आ रहा है.
An optical illusion for tonight. First you see a man running into the snow ... and then ... pic.twitter.com/R9Lj1mlR5X
— nxthompson (@nxthompson) February 4, 2021
असलियत में यह तस्वीर काले रंग के पुडल डॉग की है जो कैमरे या स्क्रीन की ओर दौड़ रहा है. इस तस्वीर को nxthompson के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है.
I saw the man. Has to think/study for a bit to see dog. Don’t assume that your visual processing is identical to everyone else’s. Many things can affect it, including screen brightness.
— Gayle L. McDowell (@gayle) February 4, 2021
आपको यहां यह जानकारी दे दें कि Optical Illusion तब होता है जब हम किसी चीज को जल्द पहचानने की कोशिश करते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)