इंटरनेट पर वायरल कई तस्वीरें कई बार चर्चा का विषय बन जाया करती हैं. अब ऐसा ही एक तस्वीर के साथ हुआ है. वायरल तस्वीर में लोग कुछ समझ नहीं पा रहे हैं. दरअसल पूरा खेल Optical Illusion का है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह क्या है.


आपको बता दें कि Optical Illusion को हिन्दी में दृष्टिभ्रम कहते हैं. यह एक प्रकाशीय भ्रम है जिसमें वास्तविक वस्तु के बजाय एक भिन्न वस्तु या आकृति नजर आती हैं. वायरल हुए तस्वीर के साथ भी ऐसा ही है. इस तस्वीर को देखकर पता ही नहीं लगता है कि तस्वीर में एक इंसान जंगल की तरफ भाग रहा है या कोई कुत्ता सामने से आ रहा है.





असलियत में यह तस्वीर काले रंग के पुडल डॉग की है जो कैमरे या स्क्रीन की ओर दौड़ रहा है. इस तस्वीर को nxthompson के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है.





आपको यहां यह जानकारी दे दें कि Optical Illusion तब होता है जब हम किसी चीज को जल्द पहचानने की कोशिश करते हैं.