नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद ये समाज है बहुत खुश
सिंधी समाज के लोगों का कहना है कि सिंध में अल्पसंख्यक होने की वजह से उनको प्रताड़ित होना पड़ता था.
लखनऊ: लोकसभा और राज्यसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद लखनऊ में रह रहे सिंधी परिवार बहुत खुश हैं. ये सभी ऐसे परिवार हैं, जिनको अब तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है. इनमें किसी को 35 साल तो किसी को 15 साल पाकिस्तान से भारत आये हुए हो गया है.
इस दौरान ये सभी लोग साल दर साल भारत की नागरिकता के लिए दौड़ते रहे लेकिन अब तक इन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. इन सभी लोगों का कहना है कि सिंध में अल्पसंख्यक होने की वजह से उनको प्रताड़ित होना पड़ता था. ऐसे में भारत का वीजा लेकर ये लखनऊ आये और वापस नहीं गए. इतना ही नहीं किसी की मां की मौत पाकिस्तान में हुई तो भी अंतिम संस्कार में वह नहीं जा पाए. सिंधी परिवारों ने बताया कि इनके परिवार के कई ऐसे लोग जो अभी पाकिस्तान में रह रहे हैं, वो भी भारत आना चाहते हैं लेकिन भारत की नागरिकता नहीं मिलने की वजह से वहां मौजूद सिंधी परिवार भारत नहीं आ पा रहे. अगर नागरिकता संशोधन कानून बन गया तो उनसे ज्यादा खुशी किसी को नहीं होगी.
वहीं अमृतसर में रह रहे सिख परिवारों का कहना है कि पिछले 20 सालों में हमने जो मुश्किलें देखी हैं वह बयां नहीं की जा सकती है. हमें बार-बार वीजा लेने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था. वहीं पासपोर्ट जो हर 10 साल बाद रिन्यू होता है उसे बनाने के लिए पाकिस्तान जाना पड़ता था. बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादियों तक समस्याएं आती हैं. कारोबार करने में मुश्किल आती है. इस बिल के पास होने से हमें भारत की नागरिकता मिल जाएगी तो हमसे ज्यादा खुशी किसी को नहीं होगी. हम अपने बच्चों को आसानी से पढ़ा सकेंगे और साथ ही कारोबार भी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
विटामिन बी 12 से भरपूर हैं ये सुपरफूड
IND vs WI: जब मैदान पर दिखा 'सुपरमैन', लुईस की फील्डिंग देखकर सब रह गए हैरान