नई दिल्ली: इस बार त्यौहार कोरोना काल में तो जरूर आ रहे हैं लेकिन उनको मनाने का जोश और उत्साह लोगों में फिर भी भरपूर है. काफी एहतियात के साथ लोग सभी त्योहारों को मना रहे हैं. दीवाली भारत का एक बड़ा पर्व है और कोरोना काल में आई दीवाली पहले जैसी रंगीन तो नहीं लेकिन फिर भी इसमें कई रंग देखने को मिल रहे हैं. इस बार लोगों के लिए दीवाली खास इसलिए भी है क्योंकि इस बार राम मंदिर का शिलान्यास हुआ है, जिसको लेकर लोग बहुत उत्सुक हैं. दिल्ली में बीजेपी महिला मोर्चा की बहनों ने इस जश्न को मनाने के लिए नवरात्रि की पूजा से लेकर दीवाली तक राम नाम के दिए जला कर इस जश्न को मनाने का संकल्प लिया. जिसमे सभी दिए लोकल बाजारों और कारीगरों से बनवाए गए है.
राम मंदिर निर्माण का जश्न और दीवाली के मौके पर प्रधानमंत्री के आव्हान पर आत्मनिर्भर भारत और 'वोकल फॉर लोकल' के नारे को सार्थक करने का उद्देश्य लिए, महिला मोर्चा ने इस बार कोई भी चाइनीज या बाहर मुल्क का सामान इस्तेमाल करने को पूरी तरह से बॉयकॉट किया है. महिला मोर्चा की तरफ से पांच लाख दिए इस बार राम नाम के बनवाए गए. जिसको दिल्ली के लोकल कारीगरों (कुम्हारो) में बनाए है.
चाईनीज सामान का हो रहा है बहिष्कार
मालवीय नगर इलाके में कुम्हारों की बस्ती में कई सो कुम्हार रहते हैं. जो सालों से त्योहारों के मौके पर बेहद ही खूबसूरत मिट्टी की बनी चीजें तैयार करते है. कुछ सालों से पूरी तरह से मार्केट को चाइनीज प्रोडक्ट ने कैप्चर कर लिया था. लेकिन अब जो हालात हैं उस हिसाब से हर हिंदुस्तानी ने चाइनीज प्रोडक्ट को बॉयकॉट कर दिया है. इस साल कुछ यूं देखने को मिल रहा है कि समाज में लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चल रहे हैं. एक दूसरे के बारे में सोच रहे हैं. जिसे देखा जा सकता है इस दिवाली के मौके.
लोग पहले जहां इलेक्ट्रिक दिए से लेकर चाइना से आए घर सजाने के सामान को खरीदते थे. लेकिन अब हिंदुस्तानी मिट्टी से बनी चीजें जैसे के घर सजाने का सामान से लेकर दीए तक लोकल बाजारों से खरीद रहे. बाजारों में लोगो का कहना है कि न सिर्फ त्यौहार पर बल्कि वैसे भी बहुत सुंदर समान भारतीय कारीगर लोग बनाते हैं जिसको आप वैसे भी अपने घर सजाने के लिए लेकर जा सकते हैं और ऑनलाइन खरीदने से अच्छा है कि लोकल से खरीदें ताकि इन लोगों को भी हम सपोर्ट कर सकें.
लोग जिस तरह से बड़ी संख्या में लोकल सामान को सपोर्ट कर रहे हैं, उससे कारीगरों का मनोबल भी काफी बढ़ गया है और कारीगर भी काफी खुश हैं. उम्मीद लगा रहे हैं कि आगे उनका काम और अच्छा हो.
ये भी पढ़ें-
जानिए क्या हैं स्मार्ट लाइट्स, इस दीवाली कैसे आप इनसे बना सकते हैं घर को रौशन
Festival Calender 2020 : जानें इस बार किस दिन है करवा चौथ, धनतेरस, दीवाली और भैया दूज…