सिर्फ 1 सेकंड में बॉडी टेम्परेचर नापेगा ये टचलेस थर्मल स्कैनर
इस थर्मल स्कैनर की मदद से कई लोगों की स्कैनिंग कुछ मिनटों में ही की जा सकती है. कंपनी का दावा है कि जब से इसे लॉन्च किया है इसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है.
नई दिल्लीः देश का पहला इंफ्रा रेड टचलेस थर्मल स्कैनर भारतीय बाजार में दस्तक दे चुका है. इस स्कैनर की मदद से महज 1 सेकंड में किसी भी व्यक्ति का बॉडी टेम्परेचर मापा जा सकता है. यानी, इस स्कैनर की मदद से कई सौ लोगों की स्कैनिंग महज़ कुछ मिनटों में ही मुमकिन होगी.
इसकी कीमत भी कंपनी ने बेहद किफायती रखी है. NUOS होम ऑटोमेशन ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 13,999 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) रखी गयी है.
कैसे काम करेगा? NUOS होम ऑटोमेशन के टचलेस इंफ्रा रेड थर्मल स्कैनर को आसानी से दीवार पर लगाया जा सकता है. इसके बाद जो भी व्यक्ति इस स्कैनर के 5 इंच पास पहुंचेगा, स्कैनर उसका तापमान बता देगा. अगर शरीर का तापमान सामान्य है तो महज 1 सेकंड में ये उपकरण लाइट जलाकर बता देगा. अगर तापमान ज़्यादा है तो कुछ सेकंड में ये उपकरण रेड लाइट जला देगा और उपकरण जोर-जोर से बीप करने लगेगा.
कैसी है मांग? NUOS होम ऑटोमेशन ने बताया है कि टचलेस इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर की मांग बेहद जबरदस्त है. कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले ही यह उत्पाद भारतीय बाजार में लांच किया है. लॉन्च के साथ ही कंपनी के पास लगभग 2500 उपकरणों की ऑर्डरबुक है. इसमें से कंपनी लगभग 1500 थर्मल स्कैनर सप्लाई कर चुकी है. इसके अलावा कंपनी के टचलेस इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर की विदेशों से भी काफी मांग आ रही है.
कंपनी ने बताया कि सबसे ज्यादा थर्मल स्कैनर की मांग बड़े कॉरपोरेट और फैक्ट्रियों आदि से आ रही है. इसके अलावा मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु जैसे शहरों से बड़ी हाउसिंग सोसायटी से भी टचलेस थर्मल स्केनर की मांग है.