Delhi Covid: दिल्ली में कोरोना का ये वेरिएंट लोगों को कर रहा है संक्रमित, LNJP हॉस्पिटल के MD का दावा
Delhi Corona: डॉक्टर सुरेश ने कहा, 'विश्लेषण किए गए नमूनों में से 50 प्रतिशत बीए 2.75 सब वेरिएंट के लिए पॉजिटिव थे. ये अभी संक्रमण का प्रमुख कारण है. जो अन्य प्रकारों की तुलना में तेजी से फैल रहा है.'
Omicron Variant Active in Delhi: अगर आपको लगता है कि देश से कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) पूरी तरह से खत्म हो गया है, यहां आपको सावधान और सतर्क रहने की सख्त जरूरत है. क्योंकि ना कोरोना वायरस गया है और न ही ओमिक्रॉन वैरिएंट, जो देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब भी सक्रिय है. ये हम नहीं कह रहे हैं. हर दिन दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट (Delhi Health Department) की तरफ से जारी कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट में बढ़ते केस कह रहे है. दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) सक्रिय होने की जानकारी एलएनजेपी अस्पताल एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार (Dr Suresh Kumar) ने दी है.
डॉक्टर सुरेश कुमार ने एएनआई को बताया कि 'हमने अध्ययन किया कि वर्तमान में दिल्ली में ओमीक्रोन का कौन सा वैरिएंट सक्रिय है.' उन्होंने कहा, 'विश्लेषण किए गए नमूनों में से 50 प्रतिशत बीए 2.75 सब वेरिएंट के लिए पॉजिटिव थे. ये अभी संक्रमण का प्रमुख कारण है. जो अन्य प्रकारों की तुलना में तेजी से फैल रहा है.'
ओमीक्रोन वैरिएंट दिल्ली में अभी सक्रिय
दरअसल, ओमीक्रोन बी5 और बी2 की वैरिएंट से दिल्ली में 20 से 30 प्रतिशत संक्रामित हैं. हालांकि, अभी तक अस्पताल में भर्ती होने में कोई उछाल या बीमारी की गंभीरता नहीं देखी गई है. हालांकि, दिल्ली में कोविड-19 केस में बढोतरी देखी जा रही है, जहां पॉजिटिव दर करीब 15.02 प्रतिशत है.
दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति
बता दें कि दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 12 अगस्त को 2,136 नए केस सामने आए और महामारी से 10 मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 15.02 प्रतिशत हो गई. दरअसल, ये लगातार 10वां दिन है, जब शहर में एक दिन में 2,000 से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के केस दर्ज किए गए. हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 14,225 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 12 अगस्त को ये नए केस सामने आए.
यह भी पढ़ेंः
Delhi Corona Cases 7th may: दिल्ली में कोरोना के 1407 नए मामले 2 की मौत, जानिए पूरे सप्ताह का हाल