केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अभिनेता-फिल्मकार विश्वजीत चटर्जी के ‘इंडियन पर्सनाल्टी ऑफ द ईयर ’ अवार्ड के लिए चुने जाने की शनिवार को घोषणा की. चौरासी वर्षीय अभिनेता ‘बीस साल बाद’, ‘नाईट इन लंदन’ और ‘अप्रैल फूल’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं.
जावडेकर ने 51वें ‘इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ (आईएफएफआई) के उद्घाटन कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि चटर्जी को इस साल मार्च में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा. यह सम्मान सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है. साल 1975 में उन्होंने ‘कहते हैं मुझको राजा’ फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया, जिसमें वह धमेंद्र, हेमा मालिनी और रेखा के साथ नजर आए.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, "फिल्मकार विश्वजीत चटर्जी को इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई. उन्हें ' बीस साल बाद', 'नाईट इन लंदन और 'अप्रैल फूल' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. वे इस उपलब्धि के हकदार हैं."
पिछले साल ही होना था समारोह का आयोजन
कोरोना महामारी की वजह से 51वें आईएफएफआई का आयोजन साल 2020 में नहीं हो सका था. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, "साथ थियेटरों में फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा, समारोह में शामिल हुए सभी प्रतिनिधि इन फिल्मों को ऑनलाइन देख सकेंगे." जावडेकर ने कहा कि तकनीक के लिहाजे से ये बदलाव का समय है और हमें इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा फिल्में देखने की भी बात कही. यह समारोह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ने आने वाले समय में इस समारोह में निजी क्षेत्र के लोगों को भागीदारी निभाने के लिए भी आमंत्रित किया.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में कोरोना के टीकाकरण अभियान पर 18 जनवरी तक रोक, CoWin एप में तकनीकी दिक्कतों के चलते फैसला