इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो मौजूद होते हैं, जो खास तौर पर वन्यजीव प्राणियों के होते हैं, ये प्राणी खास तौर पर अपनी चाल-ढाल से लोगों का मन मोह लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमे एक बेबी हाथी अपनी मदमस्त चाल में सूंड को हिलाते हुए चल रहा है.
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने एक महत्वपूर्ण संदेश के साथ एक छोटे हाथी का प्यारा वीडियो ट्वीट किया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?
सुशांत नंदा द्वारा ट्वीट की गई 14 सेकंड की क्लिप में जंगलों से घिरे एक शिशु हाथी को देखा जा सकता है. आप शिशु हाथी के जॉली मूड को नोटिस कर सकते हैं. क्योंकि वह उसी चाल ढाल के साथ घूम रहा था. वह खुश नजर रहा था क्योंकि वह अपना सिर हिलाते हुए चल रहा था.
जानें वीडियो के कैप्शन ने वन अधिखारी ने क्या लिखा?
अपने पोस्ट के कैप्शन में सुशांत नंदा ने ट्वीट किया, "खुश रहो. दुखी होने के लिए पर्याप्त समय है." भारतीय वन अधिकारी का यह मैसेज शिशु हाथी की मौजूदा अवस्था को काफी सूट कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करते हुए नहीं थक रहे हैं.
नीचे यूजर्स के कमेंट्स देख सकते हैं.