नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया नहीं छोड़ेंगे. पीएम मोदी ने कुछ देर पहले ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. रविवार आठ मार्च को महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी का ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम महिलाएं चलाएंगी. पीएम मोदी ने कहा है कि मैं उन महिलाओं को सोशल मीडिया की कमान दूंगा, जिन्होंने हमें प्रेरित किया है.


पीएम मोदी ने क्या ट्वीट किया है?

पीएम मोदी ने कहा है, ‘’इस महिला दिवस मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की कमान उन महिलाओं को दूंगा, जिनकी जिंदगी और काम हमें प्रेरित करते हैं. इससे लाखों लोगों में प्रेरणा पनपेगी. क्या आप ऐसी महिला हैं? या आप ऐसी प्रेरक महिलाओं को जानते हैं? #SheInspiresUs का इस्तेमाल करके ऐसी महिलाओं की कहानियों को शेयर करें.’’



कल पीएम मोदी ने क्या ट्वीट किया था?

कल पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, ''इस रविवार, अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टग्राम और यू-ट्यूब से हटने की सोच रहा हूं. आपको इसके बारे में बताऊंगा.'' पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद अलग-अलग कयास लगने शुरू हो गए थे. लेकिन अब पीएम मोदी ने इस सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है.



आपको बता दें कि रविवार को 8 मार्च है. इस तारीख को पूरी दुनिया महिला दिवस के रूप में मनाती है.

यह भी पढ़ें-

Corona Virus: केरल से दिल्ली तक हड़कंप, हैदराबाद और जयपुर में भी सामने आए मामले, बड़ी बातें

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस का खौफ, नोएडा का शिव नाडर स्कूल एहतियातन बंद