जम्मू:, दो दिन पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में शहीद जवानों को श्रद्धांजिल देने के बाद सेना प्रमुख ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कश्मीर में जो स्थानीय लोग आतंकियों का साथ दे रहे हैं, उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर में अगर पत्थर चलाओगे तो गोली खाओगे.


प्रधानमंत्री मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि


सेनाध्यक्ष की ये कड़ी चेतावनी जम्मू कश्मीर में उन लोगों के लिए है, जो आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में बाधा डालते हैं. सेनाध्यक्ष को ये बातें इसलिए कहनी पड़ी क्योंकि दो दिन पहले बांदीपुरा के हाजिन में जिस वक्त आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी, उसी वक्त वहां प्रदर्शन और पत्थरबाजी भी हो रही थी.


एनकाउंटर में किसी ने खलल डाला तो होगी सीधी कार्रवाई: आर्मी चीफ


बांदीपुरा और हंदवाड़ा में हुए एऩकाउंटर में देश ने चार जांबाजों को खो दिया और इसकी बड़ी वजह ये रही कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान ही ये हंगामा होता रहा. जनरल बिपिन रावत ने कहा, ‘’जिस तरीके से स्थानीय लोग आतंकियो के खिलाफ ऑपरेशन में बाधा डाल रहे हैं और कई बार तो आतंकियों के भागने में मदद भी कर रहे हैं. जिससे ज्यादा संख्या में सुरक्षाबलों की जान जा रही है.’’



बुधवार को आतंकियों से एनकाउंटर में शहीद जवानों का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया था, सेनाध्यक्ष जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, उसी वक्त पीएम मोदी चुनावी रैली के बाद दिल्ली लौटे थे. पीएम को जब शहीदों के पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पहुंचने की जानकारी मिली तो वो भी बिना तय कार्यक्रम के श्रद्धांजलि देने पहुंचे.


इस दौरान पीएम और सेना प्रमख के बीच बातचीत भी हुई. पीएम से बातचीत के बाद सेनाध्यक्ष जब मीडिया के सामने आए तो जो कहा वो देश के दुश्मन गौर से सुन लें. बता दें कि दो दिन पहले आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बांदीपुरा में तीन जवान और हंदवाड़ा में मेजर शहीद हो गए थे. देश के लिए इन जवानों ने जान कुर्बान कर दी लेकिन जम्मू कश्मीर में जिनकी हिफाजत में जवानों ने जान दे दी वो आतंकियों के दोस्त बने बैठे हैं.