'मंदिर का विरोध करने वाले हिंदू बन रहे हैं...' अरविंद केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना
BJP On Arvind Kejriwal: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए फर्जी बताया है.
BJP On Arvind Kejriwal: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने एक प्रेस वार्ता करते हुए दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने केजरीवाल को फर्जी करार करते हुए कहा कि ये मंदिर का विरोध करने वाले हिंदू बन रहे हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा, ये सरकार नया-नया प्रोपेगेंडा चलाते हैं जिससे इनके भष्टाचार पर चर्चा ना हो. उन्होंने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि, आप दिल्ली में मौलवियों को 18 हजार रुपये साल का देते हो मंदिर के पुजारी, गुरुद्वारे को ग्रंथियों, चर्च के पादरियों को भी रुपये देने के बारे में सोच रहे हो? क्यों नहीं दिया? केंद्रीय मंत्री ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अरविंद केजरीवाल को फर्जी करार किया. उन्होंने कहा कि, ये मंदिर का विरोध करने वाले हिंदू बन रहे हैं.
You (Delhi CM) give Rs 18,000 per annum to Muslim clerics in Delhi. Will you also give the same Rs 18,000 to priests, gurdwara granthis & pastors? Why couldn't you do it?: Union Min Anurag Thakur on Delhi CM's appeal for Goddess Laxmi-Lord Ganesh pics on Indian currency notes pic.twitter.com/rIaMwphQCQ
— ANI (@ANI) October 29, 2022
चुनाव को लेकर जानें क्या बोले अनुराग ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अनुराग बोले, किसी भी चुनाव में जब टिकट का आवंटन होता है तो सबकी इच्छा होती है कि चुनाव लड़ें लेकिन सबको टिकट नहीं मिल पाता है. कई बार पार्टी में कुछ ऐसे वरिष्ठ नेता होते हैं जो निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते हैं ऐसे लोगों को पार्टी मनाने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें.