कोलकाता: बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने कालेधन के मुद्दे पर एक दूसरे पर आरोप लगाए. तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी से अपने पार्टी नेता मनीष शर्मा पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा जो 33 लाख रूपये की नकदी के साथ गिरफ्तार हुए हैं.
हालांकि बीजेपी ने दावा किया है कि उन्होंने इस नेता को कुछ महीने पहले निलंबित कर दिया था. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम ने संवाददाताओं से कहा कि जो नोटबंदी द्वारा कालेधन से लड़ रहे हैं वे अपनी पार्टी के भीतर कालाधन जमा करने वाले हैं. उन्होंने ऐसे अपराधियों को टिकट दी है.
फिरहद हकीम ने कहा कि यह भाजपा का असली रंग और कालेधन से लड़ने की उनकी फर्जी मंशा दिखाता है. जो खुद चोर हैं वे कालेधन से लड़ने की बात नहीं कर सकते.
बीजेपी नेता मनीष शर्मा पिछले विधानसभा चुनाव में बर्धमान जिले के आसनसोल क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार थे. इस आरोप पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मनीष शर्मा को लेकर कहा, ‘‘हां वह 2016 विधानसभा चुनावों में हमारी पार्टी के उम्मीदवार थे. लेकिन उन्हें आरोप लगने पर 30 जून को निलंबित कर दिया गया था.’’