नई दिल्ली: भारत आने से बचने के लिए पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी कारोबारी मेहुल चोकसी ने भारतीय नागरिकता छोड़ दी है और वेस्टइंडीज के एंटीगुआ में अपना पासपोर्ट भी सरेंडर कर दिया है. इस मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चोकसी के पासपोर्ट सरेंडर कर देने से उसको भारत लाने की कोशिशों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मेहुल चोकसी 13,500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपियों में से एक है.
सभी को वापस भारत लाया जाएगा- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा है, ‘’हमारी सरकार ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों को भारत लाने के लिए बिल पास कर दिया है. जो भाग गए हैं, उन्हें वापस लाया जाएगा. इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन इन सभी को वापस लाया जाएगा.’’ बता दें कि भारत सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक उसके मामले की फाइल लंदन के गृह विभाग में लटकी हुई है. बताया जा रहा है कि अब इस बाबत भारत के वित्त मंत्री अरूण जेटली खुद ब्रिटेन के वित्त मंत्री से बात करने जा रहे हैं.
मुंबई में चोकसी के वकील ने टिप्पणी करने से किया इनकार
बता दें कि भगोड़े मेहुल चोकसी को पिछले साल वेस्टइंडीज के एंटीगुआ और बरबुडा द्वीप की नई नागरिकता मिली थी. अब उसने अपने रद्द भारतीय पासपोर्ट संख्या जेड 3396732 को जमा करवा दिया है और अन्य औपचारिकताओं के लिए 177 डॉलर का शुल्क चुकाया है. मुंबई में चोकसी के वकील से जब संपर्क किया तो, उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि अब वह उनके (चोकसी के) संपर्क में नहीं हैं.
चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर घोटाले के आरोप
चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर पीएनबी की ब्रेडी हाउस शाखा के जरिए कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से अपनी समूह की कंपनियों के लिए फर्जी लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) जारी कर 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला करने का आरोप है.
दरअसल मोदी सरकार चाहती है मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की इस जोड़ी को हर हालत में वापस भारत लाया जाए, क्योंकि सरकार को भी ये अहसास है कि उसकी नाकामयाबी को लेकर विपक्ष इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में इस मुद्दा बना सकता है और बीजेपी को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है.
नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.
जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.
यह भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव: CM नीतीश कुमार की बड़ी मांग, '2021 में हो जातिगत जणगणना'
देश के 9 सबसे अमीरों के पास है देश की 50% सबसे गरीब लोगों जितनी दौलत
BJP नेता आरके सिंह ने कहा- महागठबंधन में चोर और घूसखोर, ममता सरकारी पैसों पर गुंडे पालती हैं
मायावती पर टिप्पणी मामला: साधना सिंह के बचाव में आए बीजेपी MLA सुरेंद्र सिंह, कहा- स्वाभिमान शून्य व्यक्ति को किन्नर कहा जाता है
वीडियो देखें-