मुंबई: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के शक्ति परीक्षण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से एक दिन पहले शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने मिलकर अपनी ताकत दिखाते हुए 162 विधायकों की परेड करायी. कार्यक्रम में सभी विधायकों ने बीजेपी के किसी भी प्रलोभन के सामने नहीं झुकने का संकल्प लिया.


एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे ने कहा कि सोमवार शाम एक लक्जरी होटल में आयोजित कार्यक्रम में तीनों दलों के 162 विधायक मौजूद थे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सभी विधायकों से कहा कि वह निजी तौर पर तय करेंगे कि महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करने पर किसी की भी सदस्यता ना जाए.

पवार मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के ‘महा विकास आघाडी’ गठजोड़ के विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गोवा और अन्य राज्यों में सत्ता बनाने के लिए असंवैधानिक तरीके अपनाए. पवार ने कहा, ‘महाराष्ट्र, गोवा नहीं है और यह समय उन्हें सबक सिखाने का है’.

पवार ने कहा, ‘ये गलत सूचना फैलायी जा रही है कि अजित पवार एनसीपी के विधायक दल के नेता थे, जो सभी एनसीपी विधायकों को शक्ति परीक्षण में बीजेपी को वोट करने के लिए व्हिप जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने कई संविधान विशेषज्ञों और कानून विशेषज्ञों से विचार- विमर्श किया है. साथ ही पहले के मुद्दों पर भी गौर किया है'.

पवार ने कहा, ‘मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि अजित पवार के पास विधायकों को व्हिप जारी करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. अवैध तरीके से सत्ता पर कब्जा करने वालों को अब हटना होगा’.

परेड में मौजूद विधायकों से कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, ‘हमारे पास केवल 162 नहीं बल्कि 162 से ज्यादा विधायक हैं. हम सब सरकार का हिस्सा होंगे. बीजेपी को रोकने के वास्ते इस गठबंधन की अनुमति देने के लिए मैं सोनिया गांधी का शुक्रिया अदा करता हूं. राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए हमें आमंत्रित करना चाहिए’.

इस बीच बीजेपी ने शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की यहां परेड कराकर किए गए संयुक्त शक्ति प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा के पटल पर उनकी पार्टी ही आखिरी जीत दर्ज करेगी. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने कहा, ‘शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तस्वीर हो सकती है, ताकत दिखाने के लिए अपने फोटोग्राफर हो सकते हैं, लेकिन यह बीजेपी है जो अंतिम समय में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में जीत दर्ज करेगी’.

वहीं एनसीपी के विधायक जितेन्द्र अव्हाड ने शेलार पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हम किसी बचकानी हरकत में लिप्त नहीं हैं, लेकिन शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन बड़ों के आशीर्वाद के साथ आम सहमति से हुई एक शादी है'.

ये भी पढ़ें-

उद्धव बोले- सिर्फ इस कार्यकाल के लिए साथ नहीं आए शिवसेना-NCP-कांग्रेस, 5 का पहाड़ा चलता रहेगा

महाराष्ट्र: सीएम देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग में नहीं पहुंचे अजित पवार, खाली रही कुर्सी