Threat Calls To Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी और वसूली मांगने के मामले की जांच के लिए एनआईए (NIA) की टीम गुरुवार (25 मई) को नागपुर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में कर्नाटक जेल में बंद एक हत्या के दोषी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, जयेश पुजारी उर्फ कांता पर कर्नाटक के बेलगाम की एक जेल से कॉल करने का आरोप है.
बता दें कि, 14 जनवरी को आरोपी जयेश पुजारी ने गडकरी से दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य होने का दावा करते हुए 100 करोड़ रुपये की मांग की थी. इसके बाद उसने 21 मार्च को 10 करोड़ रुपये की मांग के लिए दूसरी कॉल की. फिर उसे 28 मार्च को नागपुर लाया गया, जहां पुलिस ने उसके खिलाफ एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत कानूनी कार्रवाई की.
NIA को गृह मंत्रालय ने सौंपा था केस
पुलिस जांच में पाया गया कि उसके लश्कर-ए-तैयबा के गुर्गों से संबंध थे और उसने देश के उत्तर पूर्व में उग्रवादियों से हथियारों की ट्रेनिंग भी ली थी. इसके बाद गृह मंत्रालय की तरफ से एनआईए को जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया. एनआईए की टीम ने अब तक इस मामले में धंतोली थाने में दर्ज दो अपराधों के केस पेपर अपने कब्जे में लिए हैं. उन्होंने कहा कि वे तय करेंगे कि क्या कांथा को फौरन गिरफ्तार करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: