केंद्र ने क्यों बढ़ाया BSF का अधिकार क्षेत्र? Varun Gandhi के सवाल पर संसद में ये बोली Modi सरकार
BSF Jurisdiction: केंद्र की मोदी सरकार ने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र क्यों बढ़ाया? पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी के इस सवाल के जवाब में सरकार ने संसद में जवाब दिया.
Modi Govt on BSF Jurisdiction: केंद्र की मोदी सरकार ने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र क्यों बढ़ाया? पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी के इस सवाल के जवाब में सरकार ने संसद में जवाब दिया.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'कुछ राज्यों में सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र में विस्तार करने का मकसद राष्ट्रहित की विरोधी ताकतों द्वारा हथियारों, नशीले पदार्थों और जाली नोटों की निगरानी और तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन, UAV जैसे उपकरणों के प्रयोग को लेकर ज्यादा समर्थ बनाना है.
गृह मंत्रालय ने कहा कि इससे पशु तस्करी के खतरे को रोकने में भी मदद मिलेगी क्योंकि तस्कर बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र से बाहर वाले आंतरिक इलाकों में शरण लेते हैं.
बता दें कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने हाल ही में बंगाल और पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर सवाल किया था और साथ ही ये भी पूछा था कि क्या ये फैसला लेने से पहले संबंधित राज्यों की राय ली गई थी. पंजाब और बंगाल की सरकारें पहले ही इस फैसले का विरोध कर चुकी हैं.
हाल ही में, बीएसएफ के डीजीपी पंकज सिंह ने 'सीमावर्ती राज्यों में डेमोग्राफिक बदलाव' खासतौर से पश्चिम बंगाल और असम को बीएसएफ के क्षेत्राधिकार के विस्तार के प्रमुख कारणों में से एक बताया था. पंकज सिंह ने कहा था कि सीमावर्ती राज्यों में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 50 किमी तक बढ़ाने का एक कारण असम और पश्चिम बंगाल में जनसांख्यिकीय परिवर्तन था. इन क्षेत्रों में जनसांख्यिकी कैसे बदली है, इसकी जिलेवार संरचना हमारे पास है.
ये भी पढ़ें
संसद से गायब रहने वाले सांसदों को पीएम मोदी की फटकार, कहा- बच्चों की तरह बार-बार कहना ठीक नहीं