केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को ओमिक्रोन के खतरे पर लोगों को चेताया और कहा कि खतरा अभी टला नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव अग्रवाल ने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा भारत से दूर नहीं हुआ है, लेकिन जब जीवन बचाने की बात आती है, तो भारत कोविड के मैनेजमेंट में पूरी दुनिया की तुलना में 23 गुना बेहतर करने में सफल रहा है और देश में वैक्सीनेशन के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "हमने दुनिया भर के 99 देशों को टीके उपलब्ध कराए हैं. भारत ने 145 दिनों में कोविड टीके की 25 करोड़ डोज लगाई हैं. अभी मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने टीकाकरण की 181 करोड़ खुराकें पूरी कर ली हैं." देश में वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है और लगातार इसकी रफ्तार बढ़ाई जा रही है, ताकि जल्द अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके. स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से समय-समय पर इसके आंकड़े भी जारी किए गए हैं.
स्वास्थ मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा, "हमने प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 की प्रत्येक खुराक के बाद क्यूआर कोडित डिजिटल प्रमाणपत्र दिया. हमने प्रौद्योगिकी का लाभ नहीं उठाया है, हमने इस देश में मानव संसाधन का लाभ उठाया है, जो प्रतिबद्धता के साथ काम करता है." भारत में पिछले कई महीनों से संक्रमण की दर काफी कम हो गई है. लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है.
चीन समेत दुनिया के कई देशों में इस वक्त कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और कई शहरों में सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं. डब्ल्यूएचओ ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी की है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से हो रही मौतों की दर में गिरावट आई है. भारत में अभी तक स्थिति नियंत्रण में है और सरकार इसे लेकर पूरी तरह सतर्क है.
Delhi Riots: दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद की जमानत पर फैसला फिर टला, अब 23 मार्च को आएगा आदेश