Tweet Threat to CM Yogi: यूपी में सीएम योगी सहित कई मुख्य बीजेपी नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दरअसल सोशल मीडिया पर लेडी डॉन नाम के एक ट्वीटर अकाउंट ने योगी आदित्यनाथ समेत मुख्य BJP नेताओं की गाड़ियों को बम से उड़ाने की धमकी दी है.
वहीं एक ट्वीट में हापुड़ पुलिस को भी टैग किया गया है. फिलहाल सर्विलांस टीम मामले की जांच में जुटी है. हापुड़ पुलिस ने भी मामले की FIR दर्ज जांच शुरू कर दी है.
ओवैसी तो मोहरा है, असली निशाना तो योगी
लेडी डॉन नाम से दर्ज किए गए इस फेक अकाउंट के माध्यम से यूजर ने लिखा, 'ओवैसी तो मोहरा है, असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ है.' ट्वीट में कहा गया है कि जल्द ही BJP के प्रमुख नेताओं की गाड़ियों पर RDX से हमला किया जाएगा. ट्वीट में आगे यूपी पुलिस को टैग करके लिखा गया. अपनी टीम लगाओ, दिल्ली मत देखो. योगी मारा जाएगा. लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगाने और मेरठ में 10 जगह बम धमाके करने की धमकी भी दी गई है.
ये भी पढ़ें:
प्रदेश में चुनाव है: जातिवाद के जवाब में ‘ब्राह्मण’ होने का ही अर्थ समझा बैठे मंत्री जी