Threat To Indian Diplomat In Canada: भारत ने कनाडा में मौजूद विदेश विभाग के अपने अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर वहां की सरकार से चिंता जताई है. हाल ही में कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की रैली को लेकर पोस्टर बांटे गए हैं, जिसमें ओटावा में मौजूद उच्चायुक्त और टोरंटो में महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को निशाना बनाने की बात कही गई है
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में पोस्टर्स का हवाला देते हुए बताया गया है कि खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में 8 जुलाई को खालिस्तान फ्रीडम रैली करने की योजना बनाई है. ये रैली खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के विरोध में बुलाई है. खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख निज्जर की कनाडा के सरे शहर में 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. निज्जर को एक गुरुद्वारे के पार्किंग में गोली मारी गई थी.
उच्चायुक्त को धमकी
पोस्टर में ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में वाणिज्य दूतावास के जनरल अपूर्व श्रीवास्तव को भी धमकी दी गई है. हिंदुस्तान टाइम्स ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है, इन अधिकारियों और दूसरे कर्मचारियों की सुरक्षा चिंताओं को लेकर ग्लोबल अफेयर्स कनाडा, देश के विदेश मंत्रालय के साथ ही राजनयिकों की सुरक्षा का जिम्मा देखने वाली रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) को सूचित कर दिया गया है. ओट्टावा और टोरंटो के पुलिस विभाग को भी जानकारी दी गई है.
कौन था हरदीप निज्जर जिसके लिए बुलाई गई रैली
हरदीप सिंह निज्जर भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था. भारत में हिंसा और क्राइम के कई केसों में उसका नाम सामने आया था. हरदीप सिंह निज्जर पंजाब में टारगेट किलिंग करवाता था. इसके अलावा निज्जर अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और कनाडा में भारतीय मिशनों के बाहर भारत विरोधी प्रदर्शनों का आयोजन करता था. इन प्रदर्शनों में वो भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाता था.
इसके साथ ही निज्जर सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के बैनर तले गुरपतवंत सिंह पन्नून और परमजीत सिंह पम्मा जैसे आतंकवादियों के साथ काम कर रहा था. सिख फॉर जस्टिस को साल 2019 में भारत के गृह मंत्रालय ने बैन कर दिया था. वहीं, कनाडा में निज्जर के आवासों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने दस्तावेजों में लिस्टेड किया हुआ है.
यह भी पढ़ें