Lok Sabha Elections 2024: CM केजरीवाल को धमकी वाले मेट्रो एपिसोड की कहानी क्या है? AAP-BJP आमने-सामने
Arvind Kejriwal Threatening Messages: दिल्ली मेट्रो में अरविंद केजरीवाल को लेकर कई धमकी भरे संदेश लिखे गए हैं. इसके बाद से आम आदमी पार्टी बीजेपी पर आरोप लगा रही है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में इस समय सियासी गर्मी बढ़ी हुई है. दिल्ली में छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होनी है. इसी बीच दिल्ली मेट्रो में अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे संदेश देने का मामला सामने आया है.
दिल्ली के तीन तीन मेट्रो स्टेशन और एक मेट्रो ट्रेन में अरविंद केजरीवाल के लिए धमकी भरे संदेश लिखे हुए हैं. ये धमकी भरे संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गए रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमले की साजिश कर रहे हैं. उनके इस आरोपों के बीच बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
आम आदमी पार्टी ने लगाए ये आरोप
आप' नेता आतिशी ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान को खतरा है. तीन मेट्रो स्टेशन राजीव चौक, पटेल चौक और पटेल नगर की दीवारों पर एक व्यक्ति ने केजरीवाल को धमकी देने वाले संदेश लिखे हैं. ये संदेश सोशल मीडिया पर भी अपलोड हो गए है. आतिशी ने कहा कि इन तीनों मेट्रो स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे हैं और यहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. दिल्ली पुलिस इस पर कार्रवाई क्यों नहीं रही हैं. दिल्ली की साइबर सेल कहा हैं? इससे पता चलता है कि यह सब बीजेपी की तरफ से रचा जा रहा है.
आम आदमी पार्टी से राज्य सभा के सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला करने की साजिश कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद से ही बीजेपी बौखला गई है. अब ये लोग उन पर जानलेवा हमला करने की साजिश रच रहे हैं. बीजेपी के लोग उन्हें किसी भी तरह की हानि कर सकते हैं.
बीजेपी ने किया पलटवार
आम आदमी पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'हम शासन, प्रशासन और चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा डबल कर दी जाए क्योंकि अब ये प्रपंच करेंगे, झूठ बोलेंगे. खुद पर हमला कराएंगे और दोषी विपक्षी पार्टियों को बताएंगे. नौटंकी और ड्रामेबाज़ी में इनसे ऊपर कोई नहीं है.